इंतजार करते यात्री
Train Late Due To Fog: उत्तर भारत में धुंध के कारण अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, जिससे या ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 20, 2024, 19:09 IST
अंबाला. उत्तर भारत में पड़ रही धुंध के कारण आज रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रही. आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अनेक रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची. यह सिलसिला दोपहर तक इसी तरह जारी रहा. जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग द्वारा बार-बार उद्घोष किया जा रहा था. यात्रियों के बैठने आदि का पर्याप्त प्रबंध था. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 13 घंटे व हावड़ा से अमृतसर जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस 10 घंटे, सहरसा से अंबाला छावनी जंक्शन आने वाली 6 घंटे लेट आई.
यात्री करते रहे प्रतीक्षा
इस बारे में जब लोकल 18 की टीम ने यात्री सुनील कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अंबाला से बिहार जा रहे हैं और सुबह धुंध पड़ी थी जिसके कारण उनकी गाड़ी कई घंटे लेट हो गई है. फिलहाल अब वह अपनी गाड़ी का प्रतीक्षालय में बैठकर इंतजार कर रहे हैं. वही लोकल 18 को रामकुमार ने बताया कि वह अपनी गाड़ी का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और उनकी गाड़ी 4 घंटे लेट है.
कुछ गाड़ियां रद्द
वही लोकल 18 ने जब इस बारे में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अंबाला रेल मंडल नवीन कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि धुंध की स्थिति को देखते हुए आज भी अनेक ट्रेन देरी से पहुचीं. उन्होने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि गाडियां सुरक्षा के साथ चलें तथा यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था है साथ ही एनाउसमेंट और एसएमएस भी किए जा रहे है. कुछ कम दूरी की गाडियों को रद्द भी किया गया है
धुधं के दौरान सभी जरूरी गाइडलाइन का होता है पालन
सुरक्षा की दृष्टि से सभी ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस भी लगा होता है. जो लोको पालयट को आने वाली स्थिति के बारे में जानकारी देता है. इससे अतिरिक्त सभी सिग्नल पर रिफलेक्टर टेप आदि लगाए जाते है जिससे लोको पायलट को दूरी से लोकेशन दिखाई जाए. इसके अलावा रात में पेट्रोलिगं भी की जाती है. धुधं के दौरान सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन किया जाता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Ambala news, Foggy weather, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:09 IST