Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 04, 2025, 04:27 IST
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उध...और पढ़ें
उत्तराखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) का मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है. वहीं तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को सर्दी में भी गर्मी एहसास होने लगा है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मौसम के बदले पैटर्न ने सबको चिंता में डाल दिया है. आज यानी 4 फरवरी से राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. आज यानी मंगलवार को राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 81 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 04, 2025, 04:27 IST
उत्तराखंड में मौसम की करवट, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश