Kumbh Mela 2025 Live Update: सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज है. सीएम योगी आज सुबह 10:10 बजे पहुंचेंगे प्रयागराज. संगम नोज, अक्षय वट और हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर सेक्टर-3 का भ्रमण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी त्रिवेणी संकुल जाएंगे. सीएम योगी दोपहर 3:15 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
- News18 हिंदी
- | February 04, 2025, 07:02 IST
MahaKumbh Mela 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 23 दिन हो गए. इन 23 दिनों में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डूबकी लगाई. बीते सोमवार को महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान सकुशल संपन्न हो गया. बसंत पंचमी पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया. वहीं मंगलवार को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी त्रिवेणी संकुल भी जाएंगे.