Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 10:09 IST
Recruitment successful Meerut Roadways :उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग द्वारा बसों में परिचालक के तौर पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी. इसके लिए मेरठ डिपो में 20 फरवरी को र...और पढ़ें
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- मेरठ में 20 फरवरी को रोजगार मेला होगा.
- महिलाओं को परिचालक की नौकरी मिलेगी.
- मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाली जो भी महिलाएं रोडवेज में बतौर परिचालक नौकरी करना चाहती हैं या ऐसे अवसर की तलाश कर रही हैं. जिसके माध्यम से उन्हें आसानी से नौकरी मिल जाए, तो ऐसे सभी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें परिचालकों की भर्ती की जाएगी. मेरठ जनपद की बात की जाए तो यह रोजगार मेला 20 फरवरी 2025 को डिपों में लगाया जाएगा. यह जानकारी लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक द्वारा दी गई.
मेरिट के आधार पर दी जाएगी वरीयता
क्षेत्रीय प्रबंधक मेरठ संदीप कुमार नायक ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि जो महिलाएं रोडवेज में परिचालक( कंडेक्टर) की नौकरी करना चाहती हैं वह सभी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकती हैं. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में महिला परिचालकों का चयन शासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए महिलाओं द्वारा लगाए गए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट डॉक्यूमेंट में जो नंबर होंगे. उनके आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी.
इन डॉक्यूमेंट की रहेगी आवश्यकता
परिवहन विभाग की बसों में जो महिलाएं बतौर परिचालक नौकरी करना चाहती हैं, उनके लिए कंडेक्टर लाइसेंस, आधार कार्ड, हाई स्कूल इंटर के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवश्यक है. उनके साथही स्काउट गाइड, एनएसएस, एनसीसी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास निगम, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन में जो महिलाएं प्रशिक्षण हासिल कर चुकी है. उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी. साथ इन सर्टिफिकेट के तौर पर जो नंबर प्रदान किए जाते हैं. वह नंबर भी मेरिट में शामिल किए जाएगे.
सबसे खास है कि महिलाओं का ट्रिपल सी डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है. जिन महिलाओं का चयश हो जाएगा. उनको नजदीकी डिपो में तैनाती दी जाएगी.
यहां से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
बताते चलें कि अभी उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार चालकों के लिए भी इसी तरीके से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में चालकों को जॉब मिली थी. अधिक जानकारी के लिए महिलाएं संबंधित डिपो में जाकर संपर्क कर सकती हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 10:09 IST