Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 12:15 IST
Varanasi News: यूपी के वाराणसी में नाविक हड़ताल पर हैं. ऐसे में नाविक समाज से जुड़े शंभू निषाद ने बताया कि प्रशासन लगातार नाविकों का शोषण कर रहा है. एक तरफ हमारे नावों को कम क्षमता का बताकर उसे सीज किया जा रहा ह...और पढ़ें
काशी में नाविकों की हड़ताल
हाइलाइट्स
- वाराणसी में नाविक हड़ताल पर हैं.
- प्रशासन पर शोषण का आरोप, नावें सीज की गईं.
- पर्यटक बिना नौकायन के मायूस लौट रहे हैं.
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण भारी भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है. इस भीड़ के बीच गंगा पुत्र कहे जाने वाले नाविकों में खासी नाराजगी है. नाराजगी इतनी की नाविकों ने नाव की पतवार रोक हड़ताल शुरू कर दी है. इसका असर दूर दराज से आने वाले पर्यटकों पर सीधा पड़ रहा है. पर्यटकों को बिना नौकायन के ही काशी से मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
दरसअल, बीतें दिनों वाराणसी के मानमंदिर घाट के सामने गंगा नदी में 2 नावों के टकराने के कारण बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे के बाद प्रशासन ने 13 नाविकों का चालान कर नावों को भी जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज नाविकों ने दशाश्वमेध घाट पर बैठक की. इसके बाद सोमवार से नाव संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. आज नाविकों के हड़ताल का दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी नाविकों का धरना जारी है.
नाविकों का किया जा रहा शोषण
नाविक समाज से जुड़े शंभू निषाद ने बताया कि प्रशासन लगातार नाविकों का शोषण कर रहा है. एक तरफ हमारे नावों को कम क्षमता का बताकर उसे सीज किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ बेगुनाह नाविकों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. इन सबके अलावा नाविकों ने शाम 5 बजे के बाद नाव संचालन पर भी रोक लगा दिया है, जिससे अब नाविक परेशान हैं. नाविकों की मांग है कि जब तक हमारे साथियों की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक हम काशी में नाव का संचालन ठप रखेंगे.
निराश होकर लौट रहे पर्यटक
उधर नाविकों के हड़ताल के कारण लगातार काशी आने वाले पर्यटकों में भी मायूसी दिख रही है. क्योंकि नाविकों के हड़ताल के कारण वें गंगा में सैर नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा भारी भीड़ के कारण दशाश्वमेध घाट पर आरती भी 5 फरवरी तक के लिए बंद है.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 12:15 IST
काशी में पर्यटकों के भीड़ के बीच क्यों बंद है गंगा में नाव का संचालन? ये है वजह