Last Updated:February 04, 2025, 12:25 IST
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जताने के लिए मौन रखने की मांग की.
हाइलाइट्स
- लोकसभा में अखिलेश यादव ने महाकुंभ की घटना को लेकर टिप्पणी की.
- लोकसभा में अखिलेश यादव ने अपने सांसदों को फटकार लगाई.
- अखिलेश यादव ने महाकुंभ की घटना को लेकर मौन रखने की मांग की.
लखनऊः लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को चर्चा में हिस्सा लिया. अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ के मृतकों के लिए 2 मिनट के मौन की मांग की. इसपर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये मेरा अधिकार है. इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि जी ये आपका ही अधिकार है, ये बस मैं इसकी मांग कर रहा हूं. इस दौरान अखिलेश यादव की पार्टी के नेताओं ने शोर मचाना शुरू किया तो अखिलेश यादव ने अपना हेडफोन कान से हटाया और डांटना-डपटना शुरू कर दिया.
First Published :
February 04, 2025, 12:25 IST
ऐ चुप... संसद में अपने सांसद पर क्यों उखड़ गए अखिलेश यादव? हेडफोन निकाला...