बीजिंग: अमेरिका की ओर से जारी टैरिफ वार पर अब चीन ने भी अपनी चाल चल दी है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह अमेरिका के खिलाफ कई उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला, तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क लागू करेगा। साथ ही कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़ी कारों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।
अमेरिका ने चीन पर लगाया 10 प्रतिशत शुल्क
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर लगाया गया 10 प्रतिशत शुल्क मंगलवार से लागू होगा। हालांकि, ट्रंप ने अगले कुछ दिनों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है।
'अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं टैरिफ'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।
UN में चीन के स्थायी प्रतिनिधि ने क्या कहा?
गौरतलब है कि, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने शुल्क को लेकर अमेरिकी प्रशासन पर निशाना भी साधा है। फू कांग ने कहा था कि इससे चीन जवाबी कदम उठाने को मजबूर हो सकता है और किसी का भला नहीं होता। कांग ने कहा था कि हम इस कदम का विरोध करते हैं। हमारा मानना है कि यह डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) के नियमों का उल्लंघन है।
ट्रंप ने पीछे किए कदम
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम इसका विरोध करते हुए जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही थी। फिलहाल, ट्रंप ने दोनों देशों पर शुल्क लगाए जाने के फैसले के क्रियान्वयन पर कम से कम एक महीने के लिए रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान का बुरा हाल! जनवरी में 74 आतंकी हमले, 245 लोगों की हुई मौत; देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग
दक्षिण अफ्रीका में टीचर की करतूत, हिंदू छात्र की कलाई से काटा कलावा; मच गया बवाल