Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 04, 2025, 12:19 IST
कैंसर क्या है? कितनी स्टेज तक इलाज संभव है? आज आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने जा रहे हैं.
फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- कैंसर कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होती हैं.
- धूम्रपान और तंबाकू फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण हैं.
- स्वस्थ जीवनशैली और नियमित जांच से कैंसर से बचाव संभव है.
Health Tips: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके इलाज के नए-नए तरीकों के बारे में लोगों को जानकारी देना है. टाटा मेन अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ उपाध्याय, जो पिछले 12 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं, ने कैंसर से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला.
कैंसर क्या है?
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं. सामान्य कोशिकाएं एक समय के बाद मर जाती हैं, लेकिन कैंसर कोशिकाएं मरती नहीं और एक गाँठ (लैंप) के रूप में विकसित हो जाती हैं.
कैंसर की स्टेज
कैंसर को चार चरणों (स्टेज) में बांटा गया है:
1. स्टेज 1: प्रारंभिक अवस्था, जिसमें कैंसर केवल एक स्थान पर सीमित होता है.
2. स्टेज 2: कैंसर आस-पास के ऊतकों में फैलने लगता है.
3. स्टेज 3: आस-पास के लिम्फ नोड्स में फैलाव.
4. स्टेज 4: कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है, जिसे मेटास्टेसिस कहते हैं.
इलाज और उन्नति
20 साल पहले कैंसर का इलाज कठिन था, लेकिन विज्ञान में हुई प्रगति के कारण अब स्टेज 1 से 3 तक के कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक किया जा सकता है. स्टेज 4 में जहां पहले मरीजों की आयु केवल 2-6 महीने होती थी, वहीं अब नई दवाइयों के कारण यह अवधि 1 से 10 साल तक बढ़ सकती है.
कैंसर के मुख्य कारण
1. धूम्रपान और तंबाकू: फेफड़ों, मुख और गले के कैंसर का मुख्य कारण.
2. अल्कोहल: लीवर और अन्य अंगों के कैंसर का कारण.
3. महिलाओं में स्तन कैंसर: देर से विवाह और देर से मातृत्व, स्तन में गांठ का कारण बन सकते हैं.
बचाव के तरीके
1. स्वस्थ जीवनशैली: धूम्रपान, तंबाकू और अल्कोहल से दूर रहें.
2. स्वस्थ आहार: हरी सब्जियों और फलों का सेवन बढ़ाएं. बाजार से लायी सब्जियों को अच्छे से धोकर प्रयोग करें.
3. नियमित व्यायाम: रोजाना 30-45 मिनट का व्यायाम करें.
4. नियमित जांच: खासकर अगर परिवार में कैंसर का इतिहास है तो नियमित जांच करवाएं.
कैंसर को हराना संभव है, बशर्ते हम समय रहते इसे पहचानें और उचित कदम उठाएं. जागरूकता, सही जानकारी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 12:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.