Last Updated:February 04, 2025, 12:23 IST
इंस्टाग्राम यूजर निधि @niidhi_0.0 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने हॉस्टल से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. उनके इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वो SVDU यानी गुजरात की सुमनदीप विद्यापीठ म...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हॉस्टल में लड़कियों ने जमकर किया डांस
- वॉर्डन ने भी लड़कियों के साथ डांस किया
- वीडियो को 62 लाख व्यूज मिल चुके हैं
हॉस्टल लाइफ इंसान की जिंदगी के सबसे खास दिन होते हैं. वो इसलिए क्योंकि इस दौरान चाहे लड़के हों या लड़कियां, वो पूरी तरह बेफिक्र होते हैं. उन्हें किसी बात की चिंता नहीं होती. सिर्फ पढ़ाई का बोझ होता है, वो भी दोस्तों के होने से खत्म हो जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गर्ल्स हॉस्टल (Girls hostel creation video) का ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपने हॉस्टल के दिन याद आ जाएंगे. इस वीडियो में लड़कियां गर्ल्स हॉस्टल में पार्टी करती दिखाई दे रही हैं.
इंस्टाग्राम यूजर निधि @niidhi_0.0 ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने हॉस्टल से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. उनके इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वो SVDU यानी गुजरात की सुमनदीप विद्यापीठ में पढ़ने वाली छात्रा हैं. इस वीडियो में ढेर सारी लड़कियां हॉस्टल में पार्टी कर रही हैं और डांस कर रही हैं. वीडियो निधि का ही है या किसी और का है, ये तो नहीं पता, पर लड़कियों की मौज-मस्ती देखकर आपको भी अपने हॉस्टल के दिन याद आ जाएंगे.
हॉस्टल में लड़कियों ने जमकर किया डांस
पर सबसे मजेदार बात तब होती है जब हॉस्टल की वॉर्डन छात्राओं को नाचने से रोकने के लिए आती है. लड़कियां उन्हें भी भीड़ में खींच लेती हैं और वॉर्डन बिना गुस्सा किए उनके साथ डांस करने लगती है. सारे लोग जिगर में बड़ी आग है गाने पर डांस कर रहे हैं जो ओमकारा फिल्म का गाना है. वीडियो के साथ लिखा है- वॉर्डन आई थी रोकने, उन्हें भी नचवा दिया.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 जनवरी, यानी न्यू ईयर पर पोस्ट किया गया था. इसका मतलब वीडियो न्यू ईयर पार्टी का है. इस वीडियो को 62 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि- वॉर्डन भी मां होती है, कभी-कभी वो भी बच्चों की खुशी को समझती है! एक ने कहा कि हॉस्टल लाइफ होती ही खास है, हर एक पल को खुलकर जीना चाहिए.
First Published :
February 04, 2025, 12:23 IST
हॉस्टल में पार्टी कर रही थी लड़कियां, रोकने पहुंची वॉर्डन, फिर...