Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 12:20 IST
Red Radish Cultivation: इस मौसम में मूली की खेती खूब होती है. किसानों को ज्यादा मुनाफा चाहिए तो वो लाल मूली की खेती कर सकते हैं.
लाल रंग की मूली.
हाइलाइट्स
- लाल मूली की खेती से अधिक मुनाफा होता है.
- कम लागत में लाल मूली की बंपर पैदावार होती है.
- लाल मूली ठंड में भी तीखी होती है.
Red Radish Cultivation: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक किसान रंग-बिरंगी मूली की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मूली की खेती तो सब किसान भाई करते हैं. लेकिन मूली की खेती को ये किसान अनोखे अंदाज में कर रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान बताते हैं कि वह पिछले कई साल से खेती किसानी कर रहे हैं.
लेकिन वह इस समय मूली की आधुनिक खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि में लाल रंग की मूली सफेद और लाल रंग की मूली और सफेद मूली की खेती कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि दिमाग में रहता है कि कुछ अलग तरीके से खेती किसानी की जाए इसलिए में खेती किसानी अलग तरीके से करता हूं.
क्या है लाल मूली की खासियत
प्रवीण सिंह बताते हैं कि लाल मूली की खासियत यह है कि जैसे गर्मियों में मूली तीखी होती है इस तरीके से लाल रंग की मूली ठंड में भी तीखी होती है. प्रवीण सिंह बताते हैं कि वो 1बीघे में मूली की खेती कर रहे हैं.
प्रवीण सिंह बताते हैं कि मूली की खेती में लागत बहुत कम लगता है. किसान भाइयों को मूली की खेती करनी चाहिए इससे इनकम भी अच्छा होता है.
इसे भी पढ़ें – चूहे बर्बाद कर देंगे सारी फसल…फायदे की जगह होगा नुकसान, भगाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
पैदावार भी होती है तगड़ी
प्रवीण सिंह बताते हैं कि गोंडा के वातावरण में रंग बिरंगी मूली का काफी अच्छा पैदावार है. हर किसान भाई को इस वैरायटी के मूली की खेती करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि ऊपर से देखने में मूली के कलर लाल रहता है, लेकिन अंदर से सफेद कलर होता है. जैसे-जैसे सफेद मूली में होता है, उसी तरीके से लाल मूली का भी अंदर से रंग सफेद होता है.
Location :
Gonda,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 12:20 IST
न नौकरी-न कोई टेंशन...लाल मूली से छप्परफाड़ कमाई कर रहा ये किसान