Last Updated:February 04, 2025, 12:24 IST
हमने बचपन से ही किताबों में सागर और महासागर के बारे में पढ़ा है. किसी जगह के बारे में बात करने पर भी हम सागर (Sea) और महासागर (Ocean) की बात तो करते हैं लेकिन पता ही नहीं होता कि किस जगह पर सागर है और कहां महास...और पढ़ें
समुद्र के किनारे जाना सभी हो पसंद होता है. भले ही इसके अंदर न जाएं पर इसकी उफनती लहरों और दूर तक फैले हुए पानी को सबने देखा है. समुद्र में होने वाले वॉटर स्पोर्ट्स भी लोगों को पसंद होते हैं लेकिन अगर आप इसके बारे में थोड़ी जानकारी उनसे पूछेंगे, तो कम लोग ही इसका जवाब दे पाएंगे. मसलन अगर कोई आपसे पूछे कि आखिर सागर और महासागर कैसे तय होते हैं, तो आपको सिर खुजाना पड़ जाएगा.
हमने बचपन से ही किताबों में सागर और महासागर के बारे में पढ़ते आए हैं. किसी जगह के बारे में बात करने पर भी हम सागर (Sea) और महासागर (Ocean) की बात तो करते हैं लेकिन पता ही नहीं होता कि किस जगह पर सागर है और कहां महासागर? इंटरनेट पर भी कुछ लोगों ने ये सवाल पूछा तो उन्हें तरह-तरह के जवाब मिले.
क्या अंतर है सागर और महासागर में?
सबसे पहले जानना ज़रूरी है कि सागर यानि Sea और महासागर यानि Ocean किसे कहते हैं. दरअसल सागर यानी Sea में खारा पानी पाया जाता है और ज्यादातर नदियां इसमें जाकर मिलती हैं. समुद्र, महासागरों से काफी छोटे होते हैं और कम गहरे होते हैं. ये एक ऐसी जगह है जहां मछली, समुद्री शैवाल जैसी खाने की चीज़ें मिल जाती हैं लेकिन महासागरों में यह नहीं मिलेगा. सागर की थाह लगाई जा सकती है लेकिन महासागर की गहराई नापना मुश्किल है. दुनिया में सबसे गहरे माने जाने वाले प्रशांत महासागर की गहराई नापने की कोशिश की गई, तो वैज्ञानिक मारिआना ट्रेंच नाम की एक ही जगह पर पहुंचे, जो 36,200 फीट गहरी थी.
ये भी जानिए
धरती पर कुल 5 महासागर हैं – प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक महासागर, अटलांटिक महासागर और अटार्कटिक महासागर. इन विशाल महासागरों को जीवों की अपनी अलग दुनिया गहराई में मौजूद होती है. सागर जहां ज़मीन के किसी न किसी हिस्से से जुड़े रहते हैं, वहीं महासागर ज़मीन से नहीं जुड़ते. सागरों का विलय महासागर में विलय हो जाता है.
(डिस्क्लेमर: News18 हिंदी की ओर से ये सूचना इंटरनेट के अलग-अलग स्रोतों से इकट्ठा की गई है. अंतिम राय बनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क ज़रूर करें.)
First Published :
February 04, 2025, 12:24 IST
सागर और महासागर में क्या है फर्क? लोग समझ लेते हैं एक ही, पर बड़ा है फर्क