Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 10:08 IST
Sikar Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार आज शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए रहने से सर्दी बढ़ेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अनुसार फरवरी माह में मौसम में कई बदलाव देखने ...और पढ़ें
सीकर में बारिश हुई
पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के कारण शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बादलों के दबाव के कारण सोमवार को सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों के तापमान में गिरावट आई. देर शाम ठंडी हवाएं चलने लगी. वहीं, आज मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर शहर में बारिश हुई.
वहीं, चूरू और झुंझुनू के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कई स्थानों पर हल्का कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहेगा. नमी बढ़ने से तापमान में गिरावट भी आएगी और सर्दी के स्तर में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा सीकर में रात का पारा भी एक डिग्री ज्यादा रह सकता है.
ये रहा शेखावाटी का तापमान
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 25.7 व न्यूनतम 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 25.0 व न्यूनतम 7.5 डिग्री रहा था. इसके अलावा चूरू का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वही झुंझुनू का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए रहने से सर्दी बढ़ेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अनुसार फरवरी माह में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नमी बढ़ने से तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद फरवरी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में आंशिक बादलों बनने के साथ ही मौसम सामान्य रहने की संभावना है. सर्दी का असर कम होने से फरवरी में तापमान भी औसत से एक डिग्री ज्यादा रहा सकता है. बारिश की नमी बढ़ने से फरवरी में नमी का स्तर सामान्य रहने की संभावना है. हवा का दबाव भी औसत से कम रह सकता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 10:08 IST