Last Updated:February 04, 2025, 12:10 IST
Railway RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है. इसके लिए 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे मे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रेलवे RRB भर्ती 2025 में 1036 पदों पर आवेदन करें.
- 12वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 है.
नई दिल्ली (Railway RRB Recruitment 2025). रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. जहां पहले उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक रेलवे में भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते थे, वहीं अब इसकी डेट बढ़ाकर 16 फरवरी 2025 कर दी गई है. रेलवे में सरकारी नौकरी का डिटेल्ड नोटिफिकेशन और फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियलल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत 1036 पदों पर भर्ती कर रहा है. इसके लिए उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 (रविवार) तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे में टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का बीएड/ डीएलएड/ टीईटी पास होना जरूरी है.
Railway RRB Ministerial and Isolated Posts Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक)- 187 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक)- 338 पद
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और ट्रेनिंग)- 03 पद (Scientific Supervisor)
मुख्य विधि सहायक- 54 पद (Chief Legal Assistant)
सरकारी वकील- 20 पद
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18 पद
वैज्ञानिक सहायक/ प्रशिक्षण- 02 पद
जूनियर अनुवादक (हिंदी)- 130 पद
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक- 03 पद (Senior Publicity Inspector)
कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक- 59 पद (Employee and Welfare Inspector)
लाइब्रेरियन- 10 पद
संगीत (शिक्षक महिला)- 03 पद
प्राथमिक रेलवे शिक्षक- 188 पद
सहायक अध्यापक महिला जूनियर विद्यालय- 02 पद
प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय- 07 पद (Laboratory Assistant/School)
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ एवं धातुकर्म विशेषज्ञ)- 12 पद (Laboratory Assistant Grade III (Chemist and Metallurgist))
Railway Jobs Eligibility Criteria: रेलवे में नौकरी के लिए उम्र सीमा क्या है?
रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 33 से 48 साल (अलग-अलग पदों के हिसाब से) होनी चाहिए. आप अपने पद के हिसाब से सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं (Railway Jobs Age Limit Guidelines). इसके लिए rrbapply.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. अभ्यर्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब से की जाएगी.
रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करते समय जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और एक्स सर्विसमैन को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी.
First Published :
February 04, 2025, 12:10 IST