Agency:News18India
Last Updated:February 04, 2025, 14:09 IST
38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स की रखी गई है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने हरित पहल करते हुए कई कदम उठाए हैं. इसमें खेल वन भी शामिल है.
हाइलाइट्स
- वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन में खेल वन तैयार करने का काम चल रहा है.
- आयोजित कार्यक्रम में खेल वन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
देहरादूनः उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहली बार राष्ट्रीय खेल और पर्यावरण का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. हर कोई इस अनोखी पहल की तारीफ कर रहा है. आपको पता ही है राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इसके माध्यम से ग्रीन गेम्स का संदेश देने की तैयारी है. दरअसल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन को खेल वन के रूप में तैयार किया जाएगा. इस जमीन पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम से रुद्राक्ष के पौधे रोपे जाएंगे. 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल वन का शुभारंभ करेंगे.
सीएम धामी ने कही ये बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं. हमने हरित पहल करते हुए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे दूर-दूर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा. खेल वन इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण कोशिश कर रहा है’.
इस पहल की हो रही है तारीफ
38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ग्रीन गेम्स की रखी गई है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने हरित पहल करते हुए कई कदम उठाए हैं. इसमें खेल वन भी शामिल है. इस अनोखी पहल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पास वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन में खेल वन तैयार करने का काम चल रहा है. 10 फरवरी को पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में उनके नाम से यहां पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद प्रदेश सरकार की हरित पहल की सराहना की थी. ‘खेल वन’ जिस जगह पर विकसित किया जाना है, वह लगभग तैयार हो चुका है. 10 फरवरी को यहां पर आयोजित कार्यक्रम में खेल वन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस पूरे इलाके की तारबाड़ की जा रही है, ताकि जब यहां पर पेड़ लगाए जाएं, तो उसकी सुरक्षा भी हो सके. खेल वन के लिए जो बड़ा बोर्ड तैयार कराया जा रहा है उसमें चैंपियन हमें प्रेरित करते हैं. लाइनें खासतौर पर उकेरी जा रही हैं.
First Published :
February 04, 2025, 14:07 IST
2.77 हेक्टेयर जमीन, 1600 रुद्राक्ष के पेड़, जितने खिलाड़ी जीतेंगे मेडल, उतने..