Last Updated:February 04, 2025, 14:12 IST
सिंगर सोनू निगम ने उनके नाम से मिलते-जुलते ट्विटर अकाउंट पर आपत्ति जताई है, जिससे उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उन्होंने पुलिस और लीगल एजेंसियों की आलोचना की है.
हाइलाइट्स
- सोनू निगम ने फर्जी ट्विटर अकाउंट पर आपत्ति जताई.
- सोनू ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
- फैंस ने सोनू निगम को लीगल एक्शन लेने की सलाह दी.
मुंबई. सिंगर सोनू ने उनके नाम से मिलता जुलता एक्स (ट्विटर) अकाउंट बनाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने यहां तक कि बताया कि इस अकाउंट की वजह से उन्होंने अपनी और अपनी फैमिली को जान का खतरा बताया है. उन्होंने अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है. सोनू ने पिछले साल भी उनके नाम से मिलता जुलता अकाउंट बनाने के लिए आपत्त जताई थी. सोनू ने फिर से कहा कि वह एक्स पर नहीं हैं. उनके नाम से कोई सोनू निगम सिंह है, जो वकील है. इस वकील सोनू ने जया बच्चन पर ट्वीट किया और फिर सिंगर सोनू की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ वाली तस्वीर को पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर सोनू ने चिंता जाई है.
सिंगर सोनू निगम ने कहा कि वकील सोनू निगम सिंह विवादास्पद पोस्ट संभावित रूप से उनके और उनके परिवार के जीवन को खतरे में डाल सकती है. उन्होंने इस मामले पर पुलिस ऑफिसर्स और लीगल एजेंसियों की आलोचना भी की. सोनू ने वकील सोनू निगम सिंह का पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
जया बच्चन के महाकुंभ बयान पर बिहार के सोनू निगम ने कसा तंज, इधर सिंगर पर उठने लगी उंगलियां
सोनू निगम ने लिखा, “मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह का एक भी विवादास्पद पोस्ट मुझे या मेरे परिवार की जान को खतरे में डाल सकता है? क्या आप सोच सकते हैं कि यह आदमी किस हद तक मेरे नाम और क्रेडिबिलिटी के साथ खेल रहा है? “
सोनू निगम ने पोस्ट को बताया डराने वाला. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sonunigamofficial)
सोनू निगम ने आगे कहा, “हमारी कोई गलती नहीं है और प्रेस, प्रशासन, सरकार, कानून, जो इस बारे में जानते हैं, सब चुप हैं. कुछ होने का इंतज़ार कर रहे हैं और फिर संवेदना व्यक्त करेंगे. धन्यवाद.” सोनू की पोस्ट पर फैंस उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, “इससे लीगल तरकी से निपटने की जरूरती है. खासतौर पर इस फैक्ट को देखते हुए कि उन्हें कई बार चेतावनी दी गई है. आपको ऑफिशियल कंप्लेंट दर्ज करनी चाहिए.”
कई रिपोर्टों के बाद सोनू निगम अपना यूजर आईडी बदलकर सोनू निगम सिंह कर लिया लेकिन यूजर नेम में सोनू नाम ही रखा हुआ है. हालांकि, इसे ही सिंगर सोनू निगम समझ लेते हैं. बता दें सोनू निगम साल 2017 में ही एक्स (ट्विटर) छोड़ चुके हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 04, 2025, 14:12 IST
'मुझे या मेरे परिवार की...' बिहार के सोनू निगम से सिंगर की जान को खतरा