Last Updated:February 04, 2025, 14:12 IST
Chamunda Electricals IPO- चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 47-50 रुपये रखा गया है. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 रुपये चल रहा है.
नई दिल्ली. चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के आईपीओ (Chamunda Electricals IPO) आज यानी 4 फरवरी को खुलते ही कुछ ही मिनटों में पूरा भर गया. दोपहर 12 बजे तक यह 5.71 गुना बुक हो चुका था. रिटेल कैटेगरी में इसे 10 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि एनआईआई (Non-Institutional Investors) कैटेगरी में 3 गुना आवेदन मिले. निवेशक इस आईपीओ में 6 फरवरी तक पैसे लगा सकते हैं.
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 47-50 रुपये रखा गया है. निवेशकों को न्यूनतम 3000 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा, जिससे रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1.50 लाख रुपये होगी. इस एसएमई आईपीओ (SME IPO) का कुल साइज 14.60 करोड़ रुपये है, जो 29.19 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के रूप में जारी किया गया है. चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें- आज 3 शुभ संकेतों की वजह से उछला शेयर बाजार, अब जगी बढ़ते रहने की उम्मीद
GMP का हाल
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 रुपये चल रहा है. यह इश्यू के कैप प्राइस की तुलना में 22% अधिक है, जो इस IPO की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.
कंपनी प्रोफाइल
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 66 केवी तक के सब-स्टेशनों के संचालन और रखरखाव, 220 केवी तक के सब-स्टेशनों की टेस्टिंग और कमीशनिंग, तथा 1.5 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की सेवाओं में 220 केवी डी-क्लास सबस्टेशनों के लिए ईएचवी श्रेणी के उपकरण, स्ट्रक्चर, अर्थिंग, कंट्रोल केबल वर्क और अन्य इलेक्ट्रिकल कार्य शामिल हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का राजस्व 20.07 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 2.44 करोड़ रुपये रहा. वहीं, चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 18.43 करोड़ रुपये का राजस्व और 2.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स इस इश्यू से मिली धनराशि का उपयोग नए परीक्षण उपकरणों की खरीद, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, टर्म लोन और कैश क्रेडिट चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इश्यू खर्चों को कवर करने में करेगी.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 14:12 IST