Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 14:14 IST
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शिक्षकों का अनोखा संगठन है. इसकी शुरुआत 60 शिक्षकों ने की थी. आज इसमें 500 लोग हैं. सभी शिक्षक अपने साथियों की मदद करते हैं. तीन साल पहले ये मुहिम शुरू की गई थी.
जानकारी देते शिक्षक
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में शिक्षकों का अनोखा संगठन
- संगठन मृतक शिक्षकों के परिवार को देता है सहायता
- 500 से अधिक शिक्षक इस मुहिम में शामिल
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शिक्षकों का एक ऐसा संगठन है, जो अपने साथी शिक्षकों की असमय मौत पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है. जन शिक्षक हीरालाल तुलसकर ने बताया कि हमने 3 साल पहले शुरुआत की थी. यदि अपने किसी साथी शिक्षक की असमय मौत होती है तो हम जो भी शिक्षक हैं, सभी अपने पास से कुछ न कुछ राशि एकत्रित करेंगे और परिवार को देंगे.
जब हम कुछ लोग आगे बढ़े तो एक शिक्षक की मृत्यु हुई. हमने 70,000 रुपये की राशि दी. फिर अन्य लोगों को भी हमारे इस कार्य के बारे में पता चला. अन्य शिक्षक भी जुड़ते गए. आज हमारे साथ करीब 500 से अधिक शिक्षक हैं, जो इस कार्य के लिए राशि एकत्रित करते हैं. हमने फिलहाल 3 साल में दो लोगों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को करीब डेढ़ लाख से अधिक की मदद की है.
500 से 2000 तक का सहयोग
शिक्षक हीरालाल तुलसकर ने बताया कि जब 3 साल पहले हमारे एक शिक्षक साथी की असमय मृत्यु हो गई, तब हम शमशान में बैठे थे. मेरे मन में आया कि हम छोटा-छोटा सहयोग एकत्रित कर परिवार को प्रदान कर सकते हैं. कुछ 50 से 60 शिक्षकों ने इसके लिए अनुमति दी. हमने पैसे एकत्रित करना शुरू किया. जब लोगों को पता चला तो आज करीब जिले के 500 शिक्षक जुड़ गए हैं. इस कार्य में ₹500 से लेकर तो ₹2000 तक राशि सहयोग के रूप में देते हैं. यह हम सहयोग राशि एकत्रित करते हैं. राशि मृतक के परिवार को देते हैं. ताकि, वह इस राशि से अपने आगे की दिनचर्या पूरी कर सकें.
डेढ़ लाख की राशि का दो शिक्षकों को सहयोग
शिक्षकों का कहना है कि एक शिक्षक की मृत्यु होने पर उसको ₹70,000 की राशि दी गई थी. अभी दो माह पूर्व एक शिक्षक की मृत्यु हुई. उनके परिवार को 80,000 रुपए की राशि एकत्रित कर कर दी गई है. ऐसे हमारे द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की राशि अभी दो शिक्षकों की मृत्यु होने पर उनके परिवारों को दी है. आगे भी हम यह कार्य निरंतर चलाते रहेंगे, ताकि हर किसी का सहयोग कर सके.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 14:14 IST
शिक्षकों का अनोखा संगठन, साथी मिलकर करते हैं ऐसा काम, जानकर आप करेंगे तारीफ