Last Updated:February 04, 2025, 12:09 IST
Agriculture Tips: आप भी एक समय में डबल कमाई खेती से करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे किसान से मिलवाते हैं जो एक बार में दो तरीके की खेती करते हैं, और डबल कमाई करते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है तरीका
दो फसल एक साथ
हाइलाइट्स
- शैलेश कुमार एक खेत में प्याज और नेनुआ उगाकर डबल कमाई कर रहे हैं.
- छपरा के किसान कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर नगदी फसल उगा रहे हैं.
- जिले भर के किसान शैलेश से प्याज का बीज खरीदने आते हैं.
छपरा:- खेत सबके पास हैं, और खेती भी सब कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर किसानों को अच्छी कमाई नहीं हो पाती, जिसकी वजह है, कि उन्हें सही तरीका न मालूम होना, कि किस तरीके से पैसा कमा सकते हैं खेती से. ऐसे में आप छपरा के इन किसानों से कुछ सीख सकते हैं. दरअसल छपरा में युवा किसान अब खेती किसानी में हाथ आजमा रहे हैं. जिसमें युवाओं को सफलता भी मिल रही है. युवा किसान यहां कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर अलग-अलग आइडिया से नगदी फसल की खेती कर रहे हैं. जिससे तगड़ी कमाई हो रही है. आज हम एक ऐसे युवा किसान के संबंध में आपको बताने जा रहे हैं. जो एक ही खेत में कई प्रकार की सब्जी लगाकर डबल कमाई कर रहे हैं. इनसे सीखकर आप भी अपने खेत से डबल कमाई कर सकते हैं.
एक खेत से डबल कमाई कर रहे हैं
छपरा जिले के दिघवारा प्रखंड के चकनूर गांव निवासी शैलेश कुमार कुशवाहा सब्जी की खेती करने में काफी माहिर हैं. इन्होंने अपने खेत में प्याज का बीज लगाया है. इसके साथ ही मेड़ पर नेनुआ भी लगाया है. बता दें, कि फिलहाल प्याज का बीज इनके द्वारा बेचा जा रहा है. प्याज का बीज खत्म होते ही मेड़ पर जो नेनुआ लगाया गया है. वह पूरे खेत में फैल जाएगा और फलन शुरू होगा, और उसके बाद नेनुआ बेचकर भी ये पैसा कमाएंगे. इस तरह से एक ही खेत से वह डबल कमाई कर रहे हैं. हालांकि यहां का प्याज का बीज काफी मशहूर है. जिले के कोने-कोने से लोग यहां प्याज का बीज खरीदने के लिए पहुंचते हैं. यहां अच्छे क्वालिटी का प्याज का बीज सस्ते दर पर मिल जाता है.
पूरे जिले किसान आते हैं बीज खरीदने
लोकल 18 से शैलेश कुमार ने बताया, कि मैं अपने एक ही खेत में प्याज बीज डाला हूं, और खेत में मेड़ पर नेनुआ लगाया हूं. प्याज का बीज बिकने के बाद नेनुआ पूरे खेत में फैल जाएगा, और फलन शुरू होगा. जिसको फिर बेचूंगा, और इस तरह से प्याज और नेनुआ कि सब्जी से डबल कमाई मैं कर रहा हूं. आगे उसने बताया कि लाल पत्ता वैरायटी का बीज प्याज का मैं डाला हूं. जो काफी अच्छी क्वालिटी का होता है. जिसमें पौधा तो छोटा होगा, लेकिन बड़ी प्याज होगी. इसको उगाने में किसानों का खर्च भी कम आता है, और बीज भी काफी सस्ता मिलता है. आगे उसने बताया कि यहां का प्याज का बीज काफी अच्छा रहता है. जिसकी वजह से जिले भर से किसान यहां से प्याज का बीज खरीदने के लिए आते हैं. सस्ते में काफी अच्छा बीज मिल जाता है.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 12:09 IST
ज्यादातर किसान नहीं जानते खेती का यह तरीका, एक बार में होती है डबल कमाई,जानें