Agency:Local18
Last Updated:February 04, 2025, 13:55 IST
Mumbai insignificant kidnapping : मुंबई में 24 साल की एक महिला ने 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे एक रिसॉर्ट में रखा. आरोपी पर पोक्सो के तहत केस दर्ज, पीड़िता को सुधार गृह भेजा गया है.
मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसे बलात्कार का शिकार बनाया गया. इस मामले में 24 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के परिवार ने जब अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और जांच शुरू की.
लड़की का अपहरण
17 वर्षीय पीड़िता दक्षिण मुंबई में अपनी दादी के साथ रहती थी. 7 जनवरी को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली, लेकिन उसके बाद उसने अपनी मां को एक संदेश भेजा जिसमें लिखा था कि उसने खुद घर छोड़ दिया है और परिवार को चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया और परिवार ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः, परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए लड़की की खोज शुरू की. जांच के दौरान, संदिग्ध महिला के कॉल डिटेल्स भी प्राप्त किए गए. पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला ने कुछ दिन पहले विरार के एक होटल में फोन किया था. जब पुलिस उस होटल पहुंची, तो वहां लड़की नहीं मिली, लेकिन होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि दो लड़कियां वहां आई थीं.
रिसॉर्ट में मिलीं दोनों
पुलिस को शक हुआ कि आरोपी महिला ने नया सिम कार्ड खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं से पूछताछ की और आरोपी महिला का फोन नंबर ट्रेस किया. इस नंबर के आधार पर पुलिस विरार के एक रिसॉर्ट पहुंची, जहां उन्हें दोनों लड़कियां मिलीं. दोनों ने खुद को बहनें बताया और कहा कि वे परीक्षा देने आई हैं.
पूछताछ और गिरफ्तारी
जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं. लेकिन चूंकि पीड़िता नाबालिग थी, पुलिस ने आरोपी महिला पर पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उसे हिरासत में लिया गया और बाद में भायखला जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पीड़िता को उसके परिवार के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन उसने घर जाने से इनकार कर दिया. इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. इस मामले में आरोपी महिला की जमानत याचिका पर सुनवाई कल होगी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 04, 2025, 13:55 IST