Last Updated:February 04, 2025, 13:57 IST
Shri Krishna Temple Ratanada: वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया. इस दौरान ठाकुर जी के दर्शन करके विदेशी शैलानी भी भावविभोर हो उठे.
हाइलाइट्स
- वसंत पंचमी पर श्री कृष्ण मंदिर में ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार हुआ.
- विदेशी शैलानी भी ठाकुर जी के दर्शन कर भावविभोर हो उठे.
- बच्चों को पेन, पेंसिल और टॉफियां वितरित की गईं.
जोधपुर:- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में ठाकुरजी का भव्य बसंती श्रृंगार किया गया. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को पीली पगड़ी और पीली पोशाक धारण करवाई गई, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं ठाकुर जी के इस रूप के दर्शन कर विदेशी शैलानी भी भावविभोर हो गए. बता दें, कि यहां वसंत पंचमी पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार होता, जिसमें मंदिर के आसपास के स्कूलों के बच्चों को बुलाया जाता है, तथा मां सरस्वती का पूजन कर सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया जाता है. वहीं बच्चों को पेन, पेंसिल व टॉफियां दी जाती हैं.
हर साल किया जाता है विशेष श्रृंगार
मंदिर के पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया, कि इस वर्ष आयोजन की विशेषता यह रही, कि विदेशी सैलानियों ने भी ठाकुरजी के इस अनुपम बसंती स्वरूप के दर्शन किए और अभिभूत होकर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा, कि वसंत पंचमी पर मंदिर में हर वर्ष विशेष श्रृंगार किया जाता है, जिसमें आसपास के विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया जाता है. इस अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है, जिसके उपरांत भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
बच्चों को बांटी गई पेन, पेंसिल आदि चीजें
आपको बता दें, कि इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और ठाकुरजी के दर्शन कर बसंतोत्सव की खुशियों में सहभागी बने. बच्चों को विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप पेन, पेंसिल और टॉफियां वितरित की गईं. भक्तों ने इसे एक अद्भुत और भावनात्मक अनुभव बताया. मंदिर परिसर में संगीतमय भजनों के बीच भक्तजनों ने वसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 13:57 IST