Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 13:58 IST
Bhopal FIITJEE: भोपाल के FIITJEE कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन ने कुर्की और नीलामी की तैयारी की है. नीलामी से मिलने वाली राशि पेरेंट्स को लौटाई जाएगी. मालूम हो कि सेंटर के मालिक डीके गोयल पर FIR भी दर्ज है.
हाइलाइट्स
- FIITJEE कोचिंग सेंटर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
- भोपाल के एमपी नगर का कोचिंग सेंटर होगा कुर्क
- फिर होगी नीलामी, मिलने वाले पैसे पेरेंट्स को लौटाए जाएंगे
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर पर बड़े एक्शन की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन पहले प्रॉपर्टी को कुर्क करेगा. फिर उसकी नीलामी की जाएगा. इसे लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश जारी किया है. नीलामी से मिलने वाली राशि पेरेंट्स को दी जाएगी. बता दें कि फिटजी कोचिंग को पहले ही सील किया जा चुका है. अभी भी भोपाल के 700 स्टूडेंट्स के करोड़ों रुपये यहां फंसे हैं. फीस लौटाए जाने को लेकर पेरेंट्स प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कुर्की को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं. नीलामी की राशि पेरेंट्स को वापस कर दी जाएगी. फीस वापसी को लेकर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब प्रशासन ये कार्रवाई करने जा रहा है.
भोपल में फंसे पेरेंट्स के पैसे
- FIITJEE कोचिंग सेंटर के देशभर में 70 से ज्यादा ब्रांच
- भोपाल ब्रांच में करीब 700 स्टूडेंस का एडमिशन
- हर स्टूडेंट्स से 2 से 3 लाख के बीच ली जाती है फीस
- कोचिंग बंद होने के बाद हुई मामले की शिकायत
- पुलिस कई पेरेंट्स के बयान दर्ज कर चुकी है
- भोपाल सेंटर सील होने के बाद अब कुर्क करने की तैयारी की जा रही है
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह आया ईमेल, लिखा- उड़ा देंगे, मिनटों में हो गई स्कूलों की छुट्टी, पहुंची पुलिस
दिसंबर में दर्ज हुई थी FIR
मालूम हो कि फिटजी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल समेत कुछ लोगों के खिलाफ भोपाल के एमपी नगर थाने धोखाधड़ी सहित कई दूसरी धाराओं में 15 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. इसे लेकर कोचिंग के स्टूडेंस ने शिकायत की थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई. शिकायत में कहा गया कि कोचिंग सेंटर को अचानक बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया. इससे पेरेंट्स के लाखों रुपये फंस गए हैं. कोचिंग के मालिक डीके गोयल के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया था.
Location :
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 13:58 IST
FIITJEE कोचिंग सेंटर होगी कुर्क, फिर करेंगे नीलाम, स्टूडेंस के फंसे करोड़ों