Last Updated:February 04, 2025, 13:57 IST
Funny Essay connected Cow: स्कूल में बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर कई बार निबंध लिखवाया जाता है. एक टीचर ने ऐसा ही तीसरी-चौथी क्लास के एक बच्चे से कहा. उसके बाद बच्चे ने जो लिखा, वो देखकर मास्टर साहब अपने होश खो बैठे.
Funny Answer Of Student Goes Viral: पढ़ना-लिखना तो सभी को आना चाहिए और इसीलिए सरकार बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है. वो बात अलग है कि कुछ बच्चे तो इतने के बाद भी जैसे पढ़ाई को गंभीरता से लेना ही नहीं चाहते. उन्हें पूछा कुछ भी जाए, जवाब ऐसे देते हैं कि देखने-सुनने वाले का दिमाग ही घूम जाए. एक ऐसे ही छात्र का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसने टीचर को सदमे में डाल दिया.
वैसे तो आपने स्टूडेंट्स की मज़ेदार आंसर शीट्स देखी ही होंगी, जो वे परीक्षा में लिखकर चले आते हैं. हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें जांबाज़ बच्चे ने क्लास के अंदर ही ने मास्टर साहब को ऐसा झटका दिया है कि वो बड़ी मुश्किल से बर्दाश्त कर पाए. वीडियो देखकर आप न केवल हंसने वाले हैं, बल्कि सोच-सोचकर दिनभर हंसते रहेंगे.
‘बेटा, गाय पर निबंध लिखो’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए खड़ा हुआ है. इस दौरान टीचर की आवाज़ आती है और वो वे ‘आदर्श’ नाम के इस बच्चे से कहते हैं- गाय पर निबंध लिखो. सवाल सुनते ही आज्ञाकारी बच्चा बोर्ड पर लिखना शुरू कर देता है. पहले तो वो गाय लिखता है और फिर कुछ ही सेकेंड में ऐसा निबंध लिख देता है कि मास्टर साहब कुछ कहने की हालत में ही नहीं बचते हैं.
वायरल हो रहा है मज़ेदार वीडियो
इस मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो तो पुराना है लेकिन बच्चे की हरकत उतनी ही दिलचस्प है. इसके साथ कैप्शन दिया गया है -‘वर्क स्मार्ट, नॉट हार्ड.’ वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि बहुत से यूज़र्स ने इस पर मज़ेदार कमेंट किया है. लाखों लोगों ने इस बच्चे के अंदाड़ को देखा और पसंद किया है.
First Published :
February 04, 2025, 13:57 IST
टीचर ने 'गाय पर निबंध' लिखने को कहा, बच्चे ने लिखा कुछ ऐसा, मास्साब बेहोश!