Last Updated:February 04, 2025, 13:56 IST
पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि केरोसिन बेटे ने पिलाई है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बेटे पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां को केरोसिन पिला दिया. केरोसिन पीते ही महिला की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला लकवा से पीड़ित थी. युवक ने अंधविश्वास के चक्कर में किसी के कहने पर अपनी मां को केरोसिन पिला दिया. महिला को दिन पहले लकवे का अटैक आया था.
केरोसिन पिलाने के बाद महिला की तबीयत जब ज्यादा खराब होने लगी तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान लकवा ग्रस्त पीड़िता ने दम तोड़ दिया. महिला के शव का जब पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि महिला को केरोसिन पिलाया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि केरोसिन बेटे ने पिलाई है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बेटे पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
First Published :
February 04, 2025, 13:56 IST