Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 13:57 IST
Patna News : राजधानी पटना के भी चार स्कूलों का चयन किया गया है. इन चयनित स्कूलों को मॉडर्न प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इन स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, खेल परिसर, स्मार्ट क्लास से लेकर कॉन्स...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार के 20 स्कूलों को सुपर स्कूल बनाया जाएगा.
- पटना के चार स्कूलों का चयन किया गया है.
- 91.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पटना. बिहार के सरकारी स्कूल भी अब किसी महंगे स्कूल से कम नहीं होंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से बिहार के सरकारी स्कूलों को मॉडर्न बनाने की तैयारी शुरू हो गई. इन स्कूलों को वो सभी सुविधाएं रहने वाली है जो बिहार के किसी बड़े और महंगे प्राइवेट स्कूलों में देखने को मिलती है. इसके लिए पूरे बिहार से 20 स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें राजधानी पटना के भी चार स्कूलों का चयन किया गया है. इन चयनित स्कूलों को मॉडर्न प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इन स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, खेल परिसर, स्मार्ट क्लास से लेकर कॉन्सर्ट हॉल की भी सुविधा मिलने वाली है.
सरकारी स्कूलों की भी बदल जाएगी तस्वीर
राज्य के 20 स्कूलों को मॉडर्न स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है. इन स्कूलों में मेट्रो सिटी में मौजूद प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. सभी चयनित स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, खेल परिसर, स्मार्ट क्लास, संगीत कक्ष और संगीत वाद्ययंत्र, कॉन्सर्ट हॉल, कंप्यूटर लैब, वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क, लैब, स्कूलों में सौर ऊर्जा, जैविक खेती, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य सुविधाएं होगी. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली फीलिंग पायेगी. अगर यह योजना सफल रही तो अगले चरण में दूसरे चरण में और 20 से 30 स्कूलों को चिह्नित करके काम किया जाएगा. फिलहाल, चयनित 20 स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने के लिए 2026 का लक्ष्य रखा गया है.
91.15 करोड़ में बनेगा स्मार्ट स्कूल
पहले चरण में चयनित सभी 20 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए 91.15 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्कूलों को पैसे का आवंटन भवन की स्थिति, क्षेत्रफल, स्कूल के लोकेशन, इससे होने वाले फायदे को ध्यान में रख करके किया है. इस आधार पर 7 स्कूलों को लगभग 35 करोड़ रुपए दिए गए हैं. जबकि, 5 स्कूलों को 32 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके साथ ही 8 स्कूलों को 24 करोड़ रुपए की राशि दी गई है.
इन स्कूलों का हुआ है चयन
पटना कॉलेजिएट, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल (पटना), शहीद राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय (गर्दनीबाग), राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग (पटना), जिला स्कूल छपरा, राजकीय उ. विद्यालय तारापुर (मुंगेर), राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय महुली (मुंगेर), जनता उ. वि. जीवछघाट (दरभंगा), राजकीय इंटर विद्यालय मुजफ्फरपुर, राजकीय प्लस टू उच्च मा. विद्यालय, तुर्की (मुजफ्फरपुर), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (भागलपुर), लोकनाथ उ.म. वि.(भागलपुर), जिला स्कूल (गया), रंगलाल उ.मा.वि., शेरघाटी (गया), अंचित शाह उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलोरी (पूर्णिया), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (पूर्णिया), राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा, प्लस टू बीकेडी उ.मा.वि., दरभंगा, ली एकेडमी फारबिसगंज, (अररिया) और पंचगछिया प्रियव्रत उच्च विद्यालय, सहरसा को चुना गया है.
First Published :
February 04, 2025, 13:57 IST