Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 12:13 IST
US Jail El Salvador: अल सल्वाडोर ने अमेरिका को ऑफर दिया है कि वह अपने जेलों के कुछ कैदियों को अल सल्वाडोर की मेगा जेलों में भेज सकता है. राष्ट्रपति नायब बुकेले ने इसे टिकाऊ जेल व्यवस्था के लिए एक कदम बताया.
हाइलाइट्स
- अल सल्वाडोर ने अमेरिका को अपनी जेल का ऑफर दिया
- अल सल्वाडोर अमेरिकी कैदियों को अपनी जेलों में लेगा
- राष्ट्रपति बुकेले ने इसे टिकाऊ जेल व्यवस्था का कदम बताया
सैन सल्वाडोर: अमेरिका अभी तक इंजीनियर और डॉक्टरों को ही दूसरे देशों से आउटसोर्स करता था. अब अमेरिका अपने कैदियों के लिए जेलों को भी आउटसोर्स कर सकता है. अमेरिका और अल सल्वाडोर एक बेहद ही खास समझौते पर पहुंच गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसे अवैध आप्रवासन पर और अधिक अंकुश लगाने के लिए ‘सबसे अभूतपूर्व और असाधारण’ समझौता बताया है. राजधानी सैन सल्वाडोर के लेक कोटेपेक स्थित अपने आवास पर सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने रूबियो के साथ लगभग तीन घंटे मीटिंग की. मीटिंग के बाद रूबियो ने सोमवार देर रात घोषणा की कि अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति अमेरिका से किसी भी राष्ट्रीयता वाले अवैध प्रवासियों को अपने देश में लेने को तैयार हो गए हैं, जिसमें अमेरिका की जेलों में बंद हिंसक अपराधी भी शामिल हैं.
रूबियो ने अल सल्वाडोर के विदेश मंत्री के साथ एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘राष्ट्रपति बुकेले ने दुनिया में सबसे अभूतपूर्व और असाधारण प्रवासन समझौते की पेशकश की है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के सबसे खतरनाक अपराधियों को भी वह अपनी जेलों में लेने के लिए तैयार हैं, चाहे वह अमेरिकी नागरिक या कानूनी निवासी हों. टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने साफ किया है कि ट्रंप प्रशासन की अमेरिकी नागरिकों को डिपोर्ट करने की कोई योजना नहीं है. लेकिन राष्ट्रपति बुकेले की पेशकश महत्वपूर्ण है. अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों को देश से बाहर नहीं कर सकती. इस तरह का कदम अमेरिका के लिए कानूनी चुनौती पैदा कर सकती है.
We person offered the United States of America the accidental to outsource portion of its situation system.
We are consenting to instrumentality successful lone convicted criminals (including convicted U.S. citizens) into our mega-prison (CECOT) successful speech for a fee.
The interest would beryllium comparatively debased for… pic.twitter.com/HTNwtp35Aq
— Nayib Bukele (@nayibbukele) February 4, 2025
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति का ये है ऑफर
आप्रवासन पर एक बड़ी कार्रवाई की मांग करने के लिए रूबियो अल सल्वाडोर पहुंचे थे. अल सल्वाडोर की जेल दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक है. राष्ट्रपति बुकेले ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हमने अमेरिका को अपने जेल सिस्टम के एक हिस्से को आउटसोर्स करने का ऑफर दिया है. हम एक छोटे से शुल्क के बदले केवल दोषी अपराधियों को अपनी मेगा जेल में लेने के इच्छुक हैं. अमेरिका के लिए यह शुल्क बेहद कम होगा, लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा. इससे हमारा पूरा जेल सिस्टम टिकाऊ हो जाएगा.’ उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें कैदी बैठे हैं और गार्ड्स तैनात हैं.
किन अपराधियों को भेज सकता है अमेरिका?
अवैध प्रवासी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का मुख्य मुद्दा है. इसी कारण रूबियो मध्य अमेरिका के पांच देशों का दौरा करना पहुंचे हैं. अल सल्वाडोर और अमेरिका के जिस समझौते की बात हो रही है, उसके तहत गैर-सल्वाडोर प्रवासियों को अल सल्वाडोर में निर्वासित किया जा सकता है. अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि यह वेनेजुएला के उन गैंग मेंबर्स के लिए एक विकल्प हो सकता है, जो अमेरिका में अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए हैं और उन्हें वेनेजुएला वापस लेने से इनकार करता है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अल सल्वाडोर में शरण चाहने वालों और शरणार्थियों के इलाज के लिए एक सुसंगत नीति का अभाव है. ऐसा समझौता सिर्फ हिंसक अपराधियों तक सीमित नहीं हो सकता.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 12:13 IST