शाहरुख खान का स्टारडम सिर्फ देश में ही नहीं दुनियाभर में फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। शाहरुख खान तीन दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और अब उनके बच्चे आर्यन और सुहाना भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। जहां सुहाना खान पहले ही 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं वहीं आर्यन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने आर्यन के अपकमिंग शो 'The Ba**ds of Bollywood' का टीजर जारी किया। शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक नए-नवेले डायरेक्टर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान को बार-बार टोकता रहा डायरेक्टर
ये आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो है, जिसमें शाहरुख कैमरे के सामने डायलॉग बोलना शुरू करते है और कहते हैं- 'पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन...' इस पर डायरेक्टर उन्हें टोकते हुए और एक और टेक देने को कहते हैं। इसके बाद शाहरुख टेक पर टेक देते हैं और आखिरकार इरिटेट होकर डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए कहते हैं- 'तेरे बाप का राज है क्या?' इसके बाद राज खुलता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा शख्स कोई और नहीं आर्यन हैं। पापा की बात सुनकर आर्यन जवाब में कहते हैं- 'हां...' सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
शाहरुख खान ने शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो
जी हां, ये नया नवेला डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान हैं। आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा- 'पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा। The Ba**ds of Bollywood जल्द आ रहा है।' वीडियो पर रिएक्ट करते हुए किंग खान के कई फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।
आर्यन-सुहाना के लिए फैंस से मांगा प्यार
वहीं नेटफ्लिक्स के इवेंट में भी शाहरुख खान ने फैंस से अपने बच्चों को प्यार देने की गुजारिश की। शाहरुख बोले- 'मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी एक एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर दुनिया 50 प्रतिशत प्यार भी दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।' सीरीज के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा- 'मैंने इस सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं और ये बहुत अच्छे हैं। बहुत फनी है। मुझे फनी चीजें बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन लोग बुरा मान जाते हैं। इसलिए मैंने जोक करना छोड़ दिया। विरासत में अपने बेटे को दे दिया कि तू कर बेटा। अब तू जा और बाप का नाम रोशन कर।'