Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 10:03 IST
बलिया के रेलवे स्टेशन पर एक 5 साल की बच्ची रोते-बिलखती नजर आई और उसके पास उसका बाप नशे में धुत था जो अपने होश में नहीं था.
05 साल की बच्ची की कहानी
हाइलाइट्स
- बलिया रेलवे स्टेशन पर 5 साल की बच्ची रोते-बिलखती मिली.
- बच्ची के पास नशे में धुत उसका पिता गिरा हुआ था.
- सागर सिंह ने बच्ची को मां से मिलवाया, मां ने सागर को धन्यवाद दिया.
बलिया: रेलवे स्टेशन बलिया का परिसर था जहां एक 5 साल की बच्ची रोती बिलखती घूम रही थी. सूचना पाकर फरिश्ते के रूप में पहुंचे जिले के चर्चित चेहरा सागर को बड़ा दयनीय तस्वीर दिखाई पड़ी. इसमें रोती बिलखती बच्ची के साथ एक आदमी नशे धुत होकर में गिरा हुआ था. उसके पॉकेट में पड़ी डायरी से मोबाइल निकला. जब इस युवा ने फोन लगाया तो उधर से एक महिला की आवाज आई. वह महिला इस बच्ची की मां थी. अब इसके बाद तो जो हुआ न केवल लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी, बल्कि सभी को चौका दिया. यह आदमी कोई और नहीं इस बच्ची का ही बाप था.
सागर सिंह राहुल ने बताया कि वो बलिया शहर के रहने वाले हैं. अबतक इन्होंने लगभग 50 से अधिक बिछड़ों को अपनो से मिलाया है. इसमें दिमागी रूप से विक्षिप्त, सड़क के किनारे सोने वाले तमाम लोग शामिल हैं. बलिया से बहुत दूर-दूर तक के लोगों को बिछड़ी हुई मुस्कान लौटाने का काम सागर ने बखूबी किया है.
रोती बिलखती घूम रही थी 5 साल की बच्ची, नशे में धुत था आदमी
दरअसल, बलिया रेलवे स्टेशन पर एक पांच साल की बच्ची खूब रो रही थी. इस बीच सूचना पाकर सागर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां इस बच्ची को देखा जिसकी हालात बहुत दयनीय थी. बच्ची के साथ एक व्यक्ति भी था जो नशे में धुत होकर गिरा हुआ था. सागर इस छोटी बच्ची को अपने घर लाए.
नशे में धुत आदमी बच्ची का पिता निकला…
व्यक्ति के पॉकेट में एक छोटी सी डायरी थी. सागर ने उसमें लिखा हुआ मोबाइल नंबर से फोन किया, तो इस बच्ची की मां ने कॉल उठाया. इस दौरान पता चला कि यह आदमी कोई और नहीं बल्कि बच्ची का पिता है जो नशे में धुत था. इधर बच्ची सागर के बीबी और बच्चों में घुलमिल गई थी. बच्ची दुर्गा कुमारी 5 वर्षीय को लेने के लिए उसकी मां संजिला देवी जिला सुपौल के लालमनिया निवासी भी उधर से चल पड़ी थी.
बच्ची को स्वस्थ पाकर अपने कलेजे से लगाई मां…
बच्ची की मां 332 किलोमीटर की दूरी तय कर सुपौल से बलिया तीन दिन बाद पहुंची, तो अपनी बच्ची को देखते ही रोते हुए कलेजे से लगा लिया. इधर बच्ची को इस घर से जाने का मन नहीं था. फिर भी मां के साथ ट्रेन पकड़ कर घर के लिए रवाना हुई. रास्ते में ट्रेन से सागर को वीडियो कॉल करके कई बार धन्यवाद दिया. बच्ची हंस हंसकर सागर को टाटा कर रही थी. मां का कहना था कि पिता के साथ अनजाने में यह बच्ची चली गई थी. उनकी इस आदत से वो सभी लोग परिचित है इसलिए, बच्चों को उनके साथ कहीं नहीं भेजा जाता है.
Location :
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 10:01 IST
रोती बिलखती रही 5 साल की बच्ची और नशे में धुत था बाप, फिर जो हुआ वो..