किश्तवाड़ः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में स्थित जेएंडके बैंक की शाखा में डकैती की वारदात सामने आई है। आज बदमाशों ने बैंक से 19 लाख रुपये लूट लिये। अज्ञात लोग आज दचान में जेएंडके बैंक की शाखा से नकदी लेकर फरार हो गए। शाखा से लगभग 19 लाख 56 हजार छह सौ रुपये की लूट हुई है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बैंक की शाखा में पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस स्टेशन दच्छन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की रही है।
रिपोर्ट- राही कपूर