Last Updated:February 04, 2025, 12:08 IST
Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस दिन 7 से 14 फरवरी तक कई प्यार भरे डेज सेलिब्रेट किए जाते हैं. चलिए जानते हैं कब से शुरू हो रहा ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वैलेंटाइन वीक 7 से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा.
- रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे आदि शामिल हैं.
- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा.
Valentine Week List 2025: फरवरी का महीना यानी प्यार का महीना. ये महीना प्यार करने वालों को समर्पित होता है, क्योंकि इसी महीने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर जाकर खत्म होती है. प्रेमी जोड़े हों या फिर न्यूली मैरिड कपल, सभी इस पूरे सप्ताह कई तरह के डेज सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी को समाप्त होता है और फिर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा नहीं है कि वैलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी जोड़े, शादीशुदा लोग ही मना सकते हैं. यह विशेष दिन कोई भी अपने-अपने तरीके से इंजॉय कर सकता है. चलिए जानते हैं वैलेंटाइन वीक में किसी तरीख को कौन सा दिन मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक डेट लिस्ट (Valentine Week List)
7 फरवरी को रोज डे (Rose day)
8 फरवरी के प्रपोज डे (Propose day)
9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day)
10 फरवरी को टेडी डे (Teddy day)
11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise day)
12 फरवरी को हग डे (Hug day)
13 फरवरी को किस डे (Kiss day)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine time 2025)
वैलेंटाइन वीक डेज के मतलब
रोज डे- रोज डे पर आप जिसे मन ही मन चाहते हैं, यही वह मौका है कि उसे एक गुलाब का फूल देकर आप अपने प्यार का इजहार कर दें. लाल रंग के गुलाब को प्यार का प्रतीक माना गया है.
प्रपोज डे- इस दिन भी आप अपने प्यार को प्रपोज कर सकते हैं. यदि रोज डे के दिन आप अपनी भावनाओं को सही से जाहिर नहीं कर सके, तो प्रपोज डे एक और मौका है, अपने दिल की बात को जाहिर करने का. बिना हिचक आप अपनी क्रश को प्रपोज कर डालें. इसके लिए किसी ऐसे जगह को चुनें, जहां वह कंफर्टेबल महसूस कर सके.
चॉकलेट डे- जब आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया जाए तो फिर अपने नए रिश्ते को हमेशा मीठा, प्यारा बनाए रखने के लिए कुछ मीठा खिलाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आप अपने साथी को चॉकलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. उसकी पसंद का ध्यान जरूर रखें. मार्केट में कई सुंदर चॉकलेट हैंपर्स मिलते हैं.
टेडी डे- जब एक बार प्रपोज कर दिया तो फिर आप अपने लव को टेडी डे पर प्यारा सा टेडी गिफ्ट करके इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं.
प्रॉमिस डे- इस दिन आप अपने नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए एक-दूसरे से ये वादा कर सकते हैं कि आप हमेशा एक-दूसरे का साथ ईमानदारी, सच्चाई से देंगे. कभी भी धोखा नहीं देंगे. रिश्ते को निभाने का कमिटमेंट किया है तो उसे शिद्दत से पूरा करें.
हग डे- प्यार जाहिर करने के लिए स्पर्श सबसे जरूरी है. आप अपने प्यार को जताने के लिए अपने लव पार्टनर को गले लगा सकते हैं. इससे प्यार भी बढ़ता है. एक-दूसरे के करीब होने का अहसास होता है. जादू की झप्पी कई समस्याओं को दूर कर सकता है.
किस डे- Kiss करने के कई तरीके हैं. आप गाल, माथे, हाथों, गर्दन, होठों को चूम कर भी किस करते हैं. यदि आपके रिश्ते की शुरुआत नई है, तो बिना अपने पार्टनर से इजाजत लिए उसे Kiss न करें वरना वह बुरा भी मान सकती है. यदि वह राजी हो तो आप किस डे पर उसे प्यार से चूम कर अपना प्यार जता सकते हैं.
वैलेंटाइन डे- पूरे सप्ताह इन तमाम डेज को सेलिब्रेट करने के बाद आता है वैलेंटाइन डे, जिसे 14 फरवरी को सभी अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. फिल्म देख सकते हैं, डिनर प्लान कर सकते हैं. कहीं शांत और एकांत जगह पर जाकर प्यार के दो पल बिता सकते हैं. कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. गिफ्ट्स एक्सचेंज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अट्रैक्टिव लोगों में होती हैं 8 खास आदतें, Valentine’s Week में अपने क्रश को इंप्रेस करना है तो अभी से लाएं ये बदलाव
First Published :
February 04, 2025, 12:08 IST