Last Updated:February 04, 2025, 14:04 IST
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. किंग खान ने बेटे की सीरीज का टीजर जारी किया. इसके साथ ही आर्यन खान की रूमर्ड गर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आर्यन खान डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं.
- लारिसा बोनसी ने इंस्टाग्राम पर विश किया.
- शाहरुख खान प्रमोशन में दिखे.
नई दिल्ली. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. आर्यन खान अन्य सभी स्टारकिड से हटकर एक्टिंग की जगह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीजर जारी किया. इसमें शाहरुख खान अपने बेटे की सीरीज का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. आर्य़न के बॉलीवुड डेब्यू से पहले उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने पोस्ट शेयर कर उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया है.
आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी आने वाली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीजर शेयर किया. वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘ये टीजर धमाकेदार है. दुनिया की मोस्ट अवेटेड सीरीज का टीजर जारी हो गया है. आर्यन खान नंबर वन और एक जीनियस हैं’. एक्ट्रेस और मॉडल लारिसा बोनसी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड का हौसला बढ़ाया.
यहां देखें पोस्ट
(फोटो साभार-instagram larissabonesi)
मजेदार है टीजर
शो के टीजर में आर्यन को अपने पिता को निर्देशित करते हुए देखा जा सकता है. वो पर्दे के सामने न आकर पीछे से ही शाहरुख खान को कमांड दे रहे हैं. वो किंग खान से कहते सुनाई देते हैं, ‘क्या हम एक और कर सकते हैं, सर? इस बार थोड़ी ज्यादा भावना के साथ’, ‘वह बहुत भावुक था. अपनी आवाज में थोड़ा बेस जोड़ने की कोशिश करें’, ‘इसने मुझे श्री बच्चन की याद दिला दी. चलिए एक तेज़ वाला करते हैं’, ‘मुझे लगता है कि धीमा वाला बेहतर है. चलिए एक ऐसा करते हैं जिसमें आपके हाथ फैले हों’, और ‘असल में, आप सालों से अपने हाथ फैला रहे हैं, क्या हम कुछ और कोशिश कर सकते हैं?’.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर
बेटे के बार-बार निर्देश देने से शाहरुख खान चिड़चिड़ा जाते हैं. वो आर्यन खान को चिड़चिड़ाहट भरी नजर से देखते हैं. आर्यन खान के इस अपकमिंग शो के टीजर को सोशल मीडिया पर गजब का रिस्पांस मिल रहा है. शो के टीजर से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इसमें पिता-बेटे की जोड़ी की कमाल की जुगलबंदी देखने को मिलेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 14:04 IST
‘दुनिया का…’, आर्यन खान के डेब्यू से पहले रूमर्ड गर्लफ्रेंड का आया रिएक्शन