Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 14:05 IST
Milkipur Upchunav: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच है. सपा ने निष्पक्ष च...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव में 3.7 लाख वोटर्स 10 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे
- मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है
- 414 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा
अयोध्या. अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है. इस चुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 210 मतदान स्थलों की वेब कास्टिंग होगी, 25 मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी की जाएगी, और 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, 9 उड़न दस्ते, 9 स्टेटिक निगरानी टीमें, 6 वीडियो निगरानी टीमें, 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराया जाएगा.
बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
इस चुनाव में 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता, 1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता हैं. कुल 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल हैं. बता दें कि इस मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ही है. दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है.
सपा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की
समाजवादी पार्टी की तरफ से मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की गई है. मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पल और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग से निष्पक्ष और ईमानदारी से चुनाव करवाने की अपील की.
सपा ने लगाया गंभीर आरोप
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतें सिर्फ शिकायतें बन कर रह गयी है. मिल्कीपुर में पूरी तरह धांधली की व्यवस्था की गई है. कुमारगंज थाने से पुलिस आयी थी और हमारे एजेंट के घर दबिश दी गयी है. सपा के बूथ एजेंट ही नहीं बनने दिए जा रहे हैं. मिल्कीपुर के लोग डरे हुए हैं कि कैसे मतदान करें. बीजेपी भारत के लोकतंत्र का मज़ाक उड़ा रही है. पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं और एजेंट की पिटाई कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान से पहले डराया और भय पैदा किया जा रहा है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 14:05 IST
मिल्कीपुर उपचुनाव: 3 लाख 70 हजार वोटर्स, 10 प्रत्याशी, कौन मरेगा बाजी?