Last Updated:February 04, 2025, 12:08 IST
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने आज से पांच सौ साल पुरानी लेडीज अंडरवियर की झलक लोगों के साथ शेयर की. हैरानी की बात ये है कि ये अंडरवियर कपड़े से नहीं बल्कि लोहे की बनी होती थी.
आपने फिल्मों में राजा-रानियों की ऐशो-आराम वाली जिंदगी की झलक देखी होगी. माना जाता है कि राजा अपनी रानियों को महंगे कपड़े-गहनों से लादकर रखते थे. रानियों के हर शौक पर पानी की तरह पैसे बहाए जाते थे. कई राजा तो अपनी रानियों की मौत के बाद ऐसी इमारतें बनवा गए, जिसे देखने के लिए आज भी दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हर राजा अपनी रानी से बेपनाह मोहब्बत ही करता था?
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक ऐसी अनोखी चीज लोगों को दिखाई, जिसे देख सब हैरान रह गए. शख्स ने आज से करीब पांच सौ साल पहले महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले अजीब तरह के अंडरवियर लोगों को दिखाए. शख्स ने दावा किया कि ये खास अंडरवियर राजा अपनी उन रानियों के लिए बनवाते थे, जिनपर उन्हें यकीन नहीं होता था. इस अंडरवियर में ताला लगा होता था, जिसकी चाभी राजा हमेशा अपने पास ही रखता था.
बेवफा रानियों की खास अंडरवियर
वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स पुराने एंटीक सामान बेचता है. अब के समय में सोशल मीडिया के जरिये भी लोग मार्केटिंग करने लगे हैं. शख्स ने इसी कड़ी में अपने पास मौजूद पांच सौ साल पुरानी एक अंडरवियर दिखाई. शख्स ने दावा किया कि लोहे की ये अंडरवियर पुराने समय में राजा अपनी बेवफा रानियों के लिए बनवाते थे. इसमें ताला लगा होता था, जिसकी चाभी सिर्फ राजा के पास होती थी. इसके जरिये राजा इस बात को लेकर आश्वस्त रहता था कि उसकी गैरहाजिरी में रानी किसी और मर्द के साथ रिश्ता ना बना पाए.
लोगों ने जताई हैरानी
शख्स ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, ये वायरल हो गया. अंडरवियर देखने के बाद लोग हैरान रह गए. कई ने तो सबसे पहले यही सवाल उठाया कि इसे पहनकर रानियां बाथरुम कैसे इस्तेमाल कर पाती होंगी. वहीं कई ने लिखा कि ये गलत बात है. रानियों को ऐसी अंडरवियर पहनने में काफी दिक्कत होती होगी. विश्वास की जगह इस तरह की चीजें करना तो सिर्फ महिला को टॉर्चर करने जैसा है. कई को शख्स की बातों पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने लिखा कि ये गलत जानकारी है. पक्का इसका इस्तेमाल किसी और वजह से किया जाता होगा.
नोट: वायरल कंटेंट के आधार पर खबर बनाई गई है. न्यूज18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
First Published :
February 04, 2025, 12:08 IST