Last Updated:February 04, 2025, 14:02 IST
Airport News: हसीन सपने लेकर भारत से निकले बागपत के दो युवकों के साथ मुस्लिम देश में बड़ा कांड हो गया. इस कांड के चक्कर में दोनों युवक तो जेल गए ही, साथ ही इनका पूरा परिवार मुसीबत में आ गया है. क्या है पूरा माम...और पढ़ें
Airport News: अपने सपनों को हसीन बनाने के मकसद से दो युवक भारत से निकले थे, लेकिन मुस्लिम देश में लैंड करते ही उनके साथ एक बड़ा कांड हो गया. इस कांड के चक्कर में ये दोनों युवक मुश्किल में पड़ ही गए, साथ ही उनका परिवार भी बर्बादी की कगार पर आ खड़ा हुआ. दरअसल, यह मामला बागपत (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले दो युवकों से जुड़ा हुआ है.
एयरपोर्ट ऑफिसर के अनुसार, दोनों युवकों की पहचान सौरभ कुमार (25 वर्ष) और सुमित कुमार (27 वर्ष) के तौर पर हुई है. सौरभ और सुमित 11 जनवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई होते हुए पोलैंड के लिए रवाना हुए थे. दुबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अगली ही फ्लाइट से डिपोर्ट कर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट भेज दिया गया.
IGI एयरपोर्ट पर दस्तावेज़ की स्क्रूटनी के दौरान पता चला कि इन दोनों के पासपोर्ट पर लगा पोलैंड का वीजा फर्जी था. इस खुलासे के बाद ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने दोनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मौजूदा दस्तावेज़ों के आधार पर पुलिस ने दोनों यात्रियों को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी.
पूछताछ के दौरान, दोनों ने पुलिस को बताया कि हसीन जिंदगी की चाहत में दोनों पोलैंड जाना चाहते थे. बीते वर्ष वे परम नामक एक एजेंट के संपर्क में आए. परम ने दस लाख रुपये के एवज में दोनों को न केवल दुबई के रास्ते पोलैंड भेजने की बात कही, बल्कि वहां रहने का इंतजाम और नौकरी दिलवाने का भी भरोसा दिलाया. इस काम के एवज में दोनों से दस लाख रुपये मांगे गए.
दोनों ने करीब 1.28 लाख रुपये परम के खाते में ट्रांसफर कर दिए और बाकी रुपये कैश दिए. रुपये मिलने के कुछ दिनों बाद परम ने उनसे उनका पासपोर्ट मांगा और फिर पोलैंड का वीजा लगवाने के बाद वापस कर दिया. इसी वीजा के भरोसे दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दुबई के लिए रवाना हो गए. दुबई एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उनका वीजा फर्जी पाया गया.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इस मामले में परम नामक एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया गया. परम से पूछताछ में उदयपाल और तजेंद्र का नाम सामने आया था. इन दोनों आरोपियों को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया है.
First Published :
February 04, 2025, 14:02 IST