Last Updated:February 04, 2025, 12:02 IST
World’s Most Expensive Shopping Street- वाया मोंटे नेपोलियोने(Via Monte Napoleone) स्ट्रीट इटली के मिलान शहर में स्थित है. इसे दुनिया की सबसे महंगी शॉपिंग स्ट्रीट का खिताब हासिल है.
हाइलाइट्स
- यहां विश्व प्रसिद्ध डिजाइनर ब्रांड्स के स्टोर्स मिलेंगे.
- वाया मोंटे नेपोलियोने में किराया बहुत महंगा है.
- इसे देखने दुनियाभर से सैलानी आते हैं.
नई दिल्ली. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी शॉपिंग स्ट्रीट कौन सी है. नहीं पता तो चलो हम बताते हैं. यह खिताब इटली की वाया मोंटे नेपोलियोने (Via Monte Napoleone) के पास है. कुशमैन एंड वेफील्ड ने इसे दुनिया की सबसे महंगी शॉपिंग स्ट्रीट का ताज दिया है. साल 2024 से पहले न्यूयार्क की फिफ्थ एवेन्यू स्ट्रीट के को सबसे महंगी शॉपिंग स्ट्रीट माना जाता था. वाया मोंटे नेपोलियोने इटली के मिलान शहर में स्थित है. यह सड़क मिलान के फैशन डिस्ट्रिक्ट (Quadrilatero della Moda) का हिस्सा है और इसे दुनिया के सबसे महंगे और लक्ज़री शॉपिंग स्थलों में टॉप पर है.
वाया मोंटे नेपोलियोने (Via Monte Napoleone) पर आपको विश्व प्रसिद्ध डिजाइनर ब्रांड्स के स्टोर्स मिलेंगे जैसे गुच्ची (Gucci), प्राडा (Prada), लुई वीटॉन (Louis Vuitton), चैनल (Chanel) और डोल्से & गब्बाना (Dolce & Gabbana). इसके अलावा रेडी-टू-वियर फैशन, ज्वेलरी और इतालवी शूमेकरों के बुटीक भी हैं. यह सड़क न केवल फैशन प्रेमियों के लिए स्वर्ग है, बल्कि यहाँ की वास्तुकला भी बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक है. यहां किराया भी बहुत ज्यादा महंगा है.
औसतन खरीदारी 2 लाख रुपये
वाया मोंटे नेपोलियोने (Via Monte Napoleone) स्ट्रीट से एक खरीदार औसतन 2 लाख रुपए तक की शॉपिंग करता है. मिलान में आजकल बहुत से अमीर सैलानी आ रहे हैं. यहां फैशन वीक और डिजाइन वीक जैसे कार्यक्रम होते हैं. टैक्स में छूट की वजह से बहुत से अमीर लोग यहां रहने भी आ गए हैं. इसलिए बड़ी-बड़ी लग्जरी कंपनियां अपनी दुकानें यहां खोलना चाहती हैं.
1.7 लाख रुपए एक वर्ग मीटर का किराया
मोंटेनापोलेओने में दुकान खोलने के लिए प्रति वर्ग मीटर $2,047 (1.7 लाख रुपए) किराया देना पड़ता है. मोंटेनापोलेओने बहुत छोटी जगह पर बसी है. इसलिए यहां जगह कम है और किराया ज्यादा है. यहां की इमारतें करोड़ों डॉलर में बिकती हैं. साल 2024 की शुरुआत में, गुच्ची की मूल कंपनी केरिंग ने इस सड़क पर एक इमारत खरीदी थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 12:02 IST