Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 12:03 IST
Muzaffarpur News: भैरव स्थान मंदिर को पर्यटक के रुप में विकसित होने से औराई के लोगों में काफी उत्साह है. लोगों ने कहा की भैरव स्थान मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से केबल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा म...और पढ़ें
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के कई शिव मंदिरों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिले औराई प्रखंड के बेहद प्रसिद्ध भैरव स्थान मंदिर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. पर्यटन निदेशालय के निदेशक ने हाल ही में बिहार के 12 जिलों के डीएम के साथ ही मुजफ्फरपुर डीएम को पत्र भेज कर मुजफ्फरपुर स्थित औराई प्रखंड अंतर्गत भैरव स्थान मंदिर को भी पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने को लेकर वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपर समाहर्ता से भूमि से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही वहां पर आवागमन का साधन, भूमि का प्रकार, अधिग्रहण की आवश्यकता, चौहद्दी, नागरिक सुविधाएं, कनेक्टिविटी समेत तमाम बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करने निर्देष जारी किया ताकि इसी आधार पर पर्यटन स्थल बनाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा सके. भैरव स्थान मंदिर को पर्यटक के रुप में विकसित होने से औराई के लोगों में काफी उत्साह है. लोगों ने कहा की भैरव स्थान मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से केबल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि मंदिर के पुजारी से लेकर स्थानिय लोगो के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
बेहद चमत्कारिक हैं औराई का भैरव स्थान मंदिर
बाढ़ ग्रस्त इलाके औराई में मौजूद भैरव स्थान मंदिर की काफी मान्यताएं है और ऐसा कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. यह मंदिर रामायण काल के समय का बताया जाता है, कहा जाता है कि राजा जनक के भाई महाराज कुशध्वज बाबा भैरवनाथ के अनन्य भक्त थे.इसलिए इस मंदिर को बाबा भैरव नाथ या कुशध्वज धाम भी कहा जाता है और इस मंदिर में महादेव के भैरव रूप की पूजा होती है.
नेपाल से भी आते हैं श्रद्धालु
यहां के बारे में यह बताया जा रहा है कि जब भारत में मुगल का आक्रमण हुआ था तब औरंगजेब ने इस मंदिर पर भी हमला किया था. हमला के वक्त बाबा विलीन हो गए, तब औरंगजेब के सैनिकों ने मंदिर में मौजूद अन्य मूर्तियों को खंडित कर दिया,जो आज भी मंदिर के चबूतरे पर मौजूद है. यहां के भैरव स्थान मंदिर में बिहार के आलावा पड़ोसी देश नेपाल के भी लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. अब इस मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तैयारी शुरू कर दी है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 12:03 IST