हाइलाइट्स
अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में किया सभी सीट जीतने का दावा अखिलेश ने कहा नैतिक जीत हो चुकी है, अब सर्टिफिकेट मिलना बाकी अखिलेश यादव के इस दावे पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है. अखिलेश ने इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन-समाजवादी पार्टी की सजगता व सक्रियता से जिस तरह हमारे मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, उम्मीदवारों, समस्त पीडीए समाज व कुछ ईमानदार मीडियाकर्मियों ने सरकार की चुनावी धांधली का डटकर सामना किया है, उसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है. ये सक्रियता आगे भी जारी रहेगी और अपनी सरकार बनाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है. अखिलेश ने इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से अपील की है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.
बीजेपी ने याद दिलाया कन्नौज चुनाव
अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. इस बात कि आभास अखिलेश यादव को हो गया है. तो अब बयान और ट्विटर के माध्यम से राजनीति में सुचिता की बात कर रहे हैं. 2012 में कन्नौज में डिंपल यादव को किस तरह पुलिस-प्रशासन के दुरुपयोग से निर्विरोध सांसद बनवाया था. प्रदेश और देश को पता है. चुनावों में समाजवादी पार्टी के द्वारा अराजकता-गुंडागर्दी सबके ज़ेहन में है. आज मीडियाकर्मियों से आह्वान कर रहे है, जबकि प्रत्येक प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार आपके आदत में शुमार हो चुका है. उत्तर प्रदेश की जनता को शांति-अमन और विकास चाहिए जो भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ की सरकार के साथ ही संभव है. जनता के मत और आशीर्वाद से भजपा नौ की नौ सीटें जीतेगी.
EVM की सुरक्षा में लगे सपाई
यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बाद अब मतदान के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. शनिवार को नतीजों से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जीत का दावा कर चुके हैं. सपा कार्यकर्ता भी लगातार मतगणना केंद्र पर जमे हुए है, वो EVM की सुरक्षा में लगे है. ऐसे में अब चुनाव परिणाम किसके दावे को कितना सही ठहराते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:03 IST