नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतर पाएंगे कई लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी. साल 2022 की दर्दनाक रात फैंस कभी नहीं भूल सकते जब उनके स्टार खिलाड़ी की कार का एक्सीडेंट हुआ था. बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद अपने घर जा रहे ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी तब दो जांबाज लड़कों ने उनको अस्पताल पहुंचा. उनका एहसान तो यह खिलाड़ी कभी नहीं चुका पाएगा लेकिन दोनों को गिफ्ट में स्कूटी देकर आभार जरूर जताया है.
साल 2022 में साल के आखिरी दिन ऋषभ पंत दिल्ली से अपने होमटाउन कार ड्राइव करके जा रहे थे. देर रात यात्रा के दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराई और कार पलट गई. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि ऋषभ पंत की कार जलकर खाक हो गई. जब ऋषभ पंत की कार पलट गई थी तो आसपास के लोगों ने उनको देखा और दो लड़के ने भागकर पहुंचे और कार से बाहर निकालकर जान बचाई. रजत और निशु वो दो बहादुर थे जिन्होंने ऋषभ पंत को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
ऋषभ पंत को इन दो लड़कों की वजह से नया जीवनदान मिला. रजत और निशु को भारतीय टीम का स्टार कभी भी नहीं भूल सकता. उन दोनों का एहसान चुकाना तो मुमकिन नहीं लेकिन अपने तरीके से पंत ने दोनों का आभार जताया है. उन्होंने रजत और निशु को तोहफा दिया है. ऋषभ पंत ने उन दोनों को स्कूटी गिफ्ट की .
Tags: Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:40 IST