नई दिल्ली. एक ही स्टॉक को लेकर 2 विदेशी ब्रोकरेज की एकदम अलग राय दिख रही है. यह स्टॉक है टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) का. अभी कुछ ही दिन पहले जहां नोमुरा ने इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी की उम्मीद जताई थी. लेकिन अब एक और इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सॉक्स ने जो कहा है उससे निवेशकों के मन में संदेह पैदा हो गया है. गोल्डमैन का कहना है कि इस शेयर में भारी गिरावट आने वाली है.
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर में 66 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है. यानी यह स्टॉक गिरकर 2.40 रुपये के करीब पहुंच सकता है. अभी इस शेयर की कीमत 7.10 रुपये है. ब्रोकरेज ने इस पर अपनी ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है. गोल्डमैन ने इसके पीछे कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों को मुख्य वजह बताया है. हालांकि, इसके अलावा भी कुछ कारण गोल्डमैन सॉक्स द्वारा गिनाए गए हैं जिसकी वजह से ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए अपनी सेल रेटिंग बरकरार रखी है.
ये भी पढ़ें- चुनाव के बाद कहां जाएगा बाजार, किसकी जीत से मनेगा मार्केट में जश्न, क्या कह रहे जानकार?
क्या हैं अन्य कारण
ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का फ्री कैश फ्लो और मार्केट शेयर दबाव में रह सकता है. इसके अलावा एक अनुमान ब्रोकरेज द्वारा यह भी लगाया गया है कि कंपनी का कैपेक्स इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों के मुकाबले कमजोर बना रह सकता है. हालांकि, ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि कंपनी के पास निकट भविष्य के लिए पर्याप्त फंडिंग है लेकिन इसका कोई फायदा कंपनी को नहीं दिख रहा है.
क्या थी नोमुरा की भविष्यवाणी
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना था कि इसकी कीमत बढ़कर 14 रुपये तक जाएगी. यह इसकी मौजूदा कीमत से करीब 90 फीसदी की तेजी थी. इसी के साथ ब्रोकरेज ने वोडाफोन-आइडिया को ‘Buy’ रेटिंग दी थी. नोमुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 26 में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में जो गिरावट आ रही है उसमें कमी आएगी, इसके बाद वित्त वर्ष 27 कंपनी धीरे-धीरे ग्रोथ के रास्ते पर आ जाएगी. ब्रोकरेज का कहना है कि इस ग्रोथ में कंपनी का 4जी कवरेज बढ़ाने के लिए किया गया निवेश और 5जी का रोलआउट मदद करेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:46 IST