Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 07, 2025, 18:57 IST
Bokaro News: बोकारो की चास आईटीआई मोड़ से उकरीद तक बनी फोरलेन सड़क का 450 मीटर हिस्सा अधूरा है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोग परेशानी झेल रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि जलापूर्ति पाइपलाइन के कारण काम...और पढ़ें
निर्माणाधीन सड़क कि तस्वीर
हाइलाइट्स
- बोकारो की अधूरी सड़क से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
- स्थानीय लोग अधूरी सड़क से परेशान हैं.
- प्रशासन ने एक महीने में काम पूरा करने का वादा किया.
बोकारो. बोकारो की सड़कों पर सफर अब जोखिम भरा होता जा रहा है. चास आईटीआई मोड़ से उकरीद तक 8.67 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाई गई, लेकिन पथ निर्माण विभाग बोकारो ऑफिस से लेकर चास धर्मशाला तक 450 मीटर का एक लेन अधूरा है. इस अधूरे कार्य का खामियाजा स्थानीय लोगों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.
इस अधूरी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में, 31 जनवरी की रात को दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. वहीं, तीन फरवरी की शाम को इस सड़क से पीडब्ल्यूडी ऑफिस की ओर से चास धर्मशाला मोड़ आने के क्रम में राहुल कुमार नामक युवक सड़क पर पड़े पत्थर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लोकल 18 की टीम ने इस सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय निवासियों से बात की.
स्थानीय लोगों की शिकायतें
चास बंशीडीह निवासी सागर ने बताया, “अधूरी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों के पहियों से पत्थर उछलकर लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं. हाल ही में इस सड़क पर हुए हादसे में यात्रियों की मौत भी हो गई थी.” चास निवासी महेश्वर प्रसाद ने कहा, “सड़क अधूरी होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. नो एंट्री की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. जल्द से जल्द इस सड़क को पूरा किया जाना चाहिए.”
चास निवासी जयप्रकाश ने सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, “सुरक्षा के कोई बैरिकेड्स नहीं लगाए गए हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए.” बाइक चालक गुलाब कुमार ने सुझाव दिया कि, “सड़क पर चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए, ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके और हादसों से बचा जा सके.”
अधूरे काम पर प्रशासन की सफाई
450 मीटर अधूरे सड़क कार्य को लेकर बोकारो पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमित सिंह ने बताया कि, “नगर निगम द्वारा जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसके कारण यह काम अधूरा रह गया है. इसे एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि, “सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्द ही बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक उपाय किए जाएंगे, ताकि सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके.”
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 07, 2025, 18:57 IST