मुंबई: चमचमाते सितारों की भीड़ में आज कार्तिक आर्यन का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन उनकी यह सफलता आसान नहीं थी. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे कार्तिक को विपरीत परिस्थितियों से जूझकर यह मुकाम हासिल करना पड़ा. कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है, और उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था. डॉक्टर माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन कार्तिक का मन बचपन से ही अभिनय की दुनिया में था.
पढ़ाई छोड़ अभिनय की ओर
कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही अभिनय में करियर बनाने का सपना देखना शुरू कर दिया. कॉलेज के दिनों में ही वह ऑडिशन के लिए मुंबई आने-जाने लगे और मॉडलिंग भी शुरू की. लगातार असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टिंग का कोर्स भी किया. संघर्ष के शुरुआती दिनों में वह मुंबई में 12 अन्य संघर्षरत कलाकारों के साथ रहते थे और उनके लिए खाना बनाकर कुछ पैसे कमाते थे.
पहला ब्रेक और फिल्मी सफर
कार्तिक को पहला ब्रेक कॉलेज के तीसरे वर्ष में मिला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्होंने देखा कि एक नई फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश हो रही है. ऑडिशन में उनका प्रदर्शन पसंद किया गया और उन्हें प्यार का पंचनामा में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें 1.25 लाख रुपये मिले. फिल्म में उनका चार मिनट का एकालाप (मोनोलॉग) काफी चर्चित हुआ और उन्हें पहचान दिलाई.
सफलता का बढ़ता ग्राफ
प्यार का पंचनामा 2 में कार्तिक ने सात मिनट का एकालाप दिया, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. 2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी ने कार्तिक को एक सफल कॉमेडी अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म धमाका मात्र 10 दिनों में शूट की गई, जो उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शाती है. आज कार्तिक एक फिल्म के लिए 35-40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
लग्जरी लाइफ और ब्रांड एंडोर्समेंट
एक समय था जब कार्तिक के पास रेड कार्पेट इवेंट्स में जाने के लिए अपनी गाड़ी तक नहीं थी. उन्होंने अपनी पहली कार, जो तीसरे हाथ की थी, 60,000 रुपये में खरीदी थी. आज उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी उन्हें मोटी रकम मिलती है. पहले विज्ञापन के लिए उन्हें 1500 रुपये मिले थे, जबकि अब वह एक विज्ञापन के लिए 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
निजी जीवन और चर्चाएं
2020 में रिलीज हुई फिल्म लव आज कल 2 में कार्तिक और सारा अली खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. उनकी डेटिंग की अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन दोनों ने इसे कभी आधिकारिक नहीं किया. हालांकि, कॉफी विद करण शो में सारा ने स्वीकार किया कि वह कार्तिक को डेट कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
कड़ी मेहनत का नतीजा
12 सालों के फिल्मी करियर में कार्तिक ने 16 फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें से 8 फिल्में हिट रही हैं. कार्तिक ने न सिर्फ अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है, बल्कि संघर्षरत युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गए हैं.
Tags: Entertainment news., Kartik Aryan, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:18 IST