अयोध्या में पोस्टर
अयोध्या: देश में एक बार फिर बैनर पोस्टर का वार शुरू हो चुका है. जहां विधानसभा चुनाव में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैनर और पोस्टर का सिलसिला देखने को मिल रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे को फिर से एक बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने को लेकर जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाया जा रहा है.
एकनाथ शिंदे के समर्थन में लगा पोस्टर
इस कड़ी में मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी पोस्टर लगाया गया है. एकनाथ शिंदे के समर्थन में अयोध्या के अनेक चौक चौराहों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि लोगों को यह संदेश दिया जाए कि एक बार फिर महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ही बने. इसके लिए साधु-संत द्वारा समर्थन भी किया जा रहा है.
बैनर पोस्टर के जरिए दिया संदेश
बता दें कि बीते कई दिनों से राजनीतिक पार्टियों के तमाम राजनेता जगह-जगह पर बैनर और पोस्ट का वार करते दिखाइ दे रहे हैं. किसी ने कहा ‘बंटोगे तो कटोगे’ तो किसी ने कहा ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब समस्त अयोध्या वासियों ने बैनर पोस्टर के जरिए एक बड़ा संदेश दिया है.
राम जन्मभूमि के मुख्य गेट पर लगा पोस्टर
अयोध्या वासियों ने राम जन्मभूमि के मुख्य गेट पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि ‘अयोध्या वासियों की है पुकार, एकनाथ शिंदे बने मुख्यमंत्री फिर एक बार’. निवेदक में समस्त अयोध्या वासी भी दर्शाया गया है. यानी की बैनर पोस्टर कौन लगाया. इसका तो पता भी नहीं लग पाया है, लेकिन बैनर पोस्टर से यह जाहिर होता है कि समस्त अयोध्या वासी यही चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे फिर मुख्यमंत्री बनें.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें. क्योंकि इन्होंने गौ रक्षा के लिए अच्छा काम किया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हिंदूवादी नेता हैं. अगर अयोध्या वासी यह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में एक बार फिर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनें, तो हम भी इसका समर्थन करते हैं.
शिंदे के समर्थन में लगा पोस्टर
अयोध्या के दिवेशा आचार्य महाराज ने बताया कि अयोध्या में शिंदे के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाया गया है. यह बहुत प्रसन्नता की बात है. क्योंकि एकनाथ शिंदे हिंदूवादी नेता हैं. एकनाथ शिंदे की पार्टी और एकनाथ शिंदे का भी अयोध्या के राम मंदिर में अहम योगदान है. उन्होंने महाराज के मुख्यमंत्री रहते हुए गौ रक्षा के लिए कानून भी बनाया था, जिसकी वजह से आज अयोध्या के साधु-संत और अयोध्यावासी यह चाहते हैं कि एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनें.
Tags: Ayodhya News, Eknath Shinde, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:55 IST