नालंदा. एशियाई महिला हॉकी चैंपियंसशिप में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला है. टीम इंडिया ने चीन की 1-0 से हराकर एशियाई महिला हॉकी चैंपियंसशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है. बता दें, बिहार के नालंदा जिले के राज्य खेल अकादमी राजगीर में आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियंसशिप मुकाबला के फाइनल मैच में आज भारत और चाइना बीच मुकाबला हुआ है, जहां टीम इंडिया ने चीन को 1-0 गोल से हरा हॉकी कप पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.
बता दें, टीम इंडिया लीग और सेमीफाइनल में सभी छह मैच जीतकर पहले से ही आगे चल रही थी. वहीं आज हॉकी की टीम ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है.
आज एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के फ़ाइनल मैच के अवसर पर केंद्रीय कला संस्कृति, युवा एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडवीय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौके पर मौजूद थे. हॉकी खेल सम्पन्न होने के बाद खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया है.
बता दें कि मंगलवार को राजगीर खेल परिसर में जापान और भारत के बीच मंगलवार को मुकाबला बेहद नेक टू नेक का रहा. स्थिति यह रही थी कि पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. दूसरे हाफ के तीसरे क्वार्टर के 48वें मिनट में भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया. गोल तेजतर्रार खिलाड़ी नवनीत कौर ने किया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार हमला करती रहीं, लेकिन दूसरा गोल तब करने में सफलता मिली जब मैच समाप्त होने में महज 4 मिनट बचे थे.
यह गोल भी बेहद रोमांचक अंदाज में किया गया जिसे देख दर्शक गदगद हो उठे. लाल रेम्सियामी ने सुनिलिता टोपो के राइट विंग पर दो डिफेंडरों को पीछे छोड़ते हुए दिए गए पास से गोल कर भारत को भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी. और मैच समाप्त होने तक भारत का स्कोर जापान पर 2-0 से ही आगे रहा. बता दें कि इसके पहले चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी.
Tags: India china latest news, India Hockey Team, Nalanda news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:23 IST