Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 12:00 IST
Haryana Police Raid: हरियाणा पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर 2 में लोटस स्पा पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। स्पा संचालक वरिंदर और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया, 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया.
![ऑपरेशन लोट्सः पिंक जैकेट, सिर के उड़े बाल और 6 युवतियां-4 मर्द, रेड से हड़कंप ऑपरेशन लोट्सः पिंक जैकेट, सिर के उड़े बाल और 6 युवतियां-4 मर्द, रेड से हड़कंप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Haryana-Police-Raid2-2025-02-d5249355726b687be801dfe2d3276cbd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ और सेक्टर 2 चौकी पुलिस ने मिलकर यह जॉइंट ऑपरेशन किया.
हाइलाइट्स
- हरियाणा पुलिस ने पंचकूला में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
- स्पा संचालक वरिंदर और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया।
- 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया।
पंचकूला. हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन लोट्स चलाकर देह व्यापार का भंडा फोड़ा है. पुलिन इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि छह लड़कियों को रेस्क्यू किया है. बीते तीन साल से यह लोट्स स्पा सेंटर चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 2 में स्थित लोटस स्पा पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के निर्देश पर एसीपी हेडक्वार्टर विक्रम नेहरा की अध्यक्षता में छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध देह व्यापार में लिप्त पाए जाने पर स्पा संचालक वरिंदर और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया. मौके से 6 युवतियों को भी रेस्क्यू किया गया.
एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ और सेक्टर 2 चौकी पुलिस ने मिलकर यह जॉइंट ऑपरेशन किया. इस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आपत्तिजनक सामग्री व पैसे बरामद किए गए. विक्रम नेहरा ने जानकारी दी कि लंबे समय से इस स्पा की शिकायतें मिल रही थीं.
गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सेक्टर 2 में लोटस स्पा के नाम से मसाज सेंटर चलाया जा रहा था, जहां अवैध देह व्यापार हो रहा था. पुलिस ने डमी कस्टमर भेजकर जानकारी की पुष्टि की और फिर छापेमारी की. इस दौरान 6 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया और स्पा संचालक वरिंदर कुमार समेत 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. विक्रम नेहरा ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी स्पा सेंटर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के लड़कियों को रेस्क्यू करने के वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें कुछ लड़कियां मुंह कवर किए हुए नजर आ रही हैं. एक युवती ने पिंक कलर की जैकेटे पहनी है. जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक शख्स अधेड़ उम्र का है, जिसके आधे सिर पर बाल उड़ गए हैं.
Location :
Panchkula,Haryana
First Published :
February 08, 2025, 12:00 IST