Last Updated:January 24, 2025, 18:06 IST
दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 के लिए सेलेक्ट हो गई है. प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कलिंग और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित ये फिल्म दो बहनों की कहानी है. फिल्म का निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित.
- प्रियंका चोपड़ा, मिंडी कलिंग और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित.
- 'अनुजा' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
नई दिल्ली : शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 के लिए बेस्टट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म लिस्ट में नामांकित हो चुकी है. फिल्म अपनी अनूठी कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराही जा रही है. इसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस, मिंडी कलिंग ने अहम रोल निभाया है.
एडम जे. ग्रेव्स द्वारा निर्देशित ‘अनुजा’ दो बहनों की प्रेरणादायक कहानी है. 9 साल की अनाथ अनुजा अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करती है. कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है, जब अनुजा को एक ऐसा अवसर मिलता है, जो उसके और उसके परिवार के भाग्य को बदल सकता है.
किसने किया फिल्म का निर्माण?
फिल्म का निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से हुआ है, जो सड़कों पर रहने वाले और कामकाजी बच्चों के लिए काम करता है. खास बात ये है कि फिल्म की मेन एक्ट्रेस सजदा पठान खुद सलाम बालक ट्रस्ट से जुड़ी रही हैं और उनकी असल जिंदगी के एक्सपीरियंस ने फिल्म को और ऑथेंटिक बना दिया है.
एडम जे. ग्रेव्स (निर्देशक): ये फिल्म बच्चों की मेहनत और साहस का एक प्रतीक है. इस कहानी को ऑस्कर मंच तक पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बात है.
मिंडी कलिंग (निर्माता): ये फिल्म दो बहनों की ऐसी कहानी है, जो सपने देखने की हिम्मत करती हैं. इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
गुनीत मोंगा कपूर (निर्माता): ये फिल्म भारत की उन अनसुनी कहानियों की आवाज है, जो दुनिया को प्रेरित कर सकती हैं.
प्रियंका चोपड़ा जोनस : अनुजा इस बात का सबूत है कि सच्ची कहानियां हर किसी का दिल छू सकती हैं.
अवॉर्ड और उपलब्धियां
‘अनुजा’ ने 2024 हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर-क्वालीफाइंग लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म पुरस्कार जीता. ये फिल्म 2025 ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली मेन शॉर्ट फिल्मों में से एक है.
नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगी फिल्म
फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. ‘अनुजा’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में बदलाव की प्रेरणा है. ये बच्चों की अनकही कहानियों को सामने लाने की कोशिश है. इसके साथ ही, ऑस्कर में इसके नामांकन ने इसे एक ग्लोबल मंच दिया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 24, 2025, 18:06 IST
ऑस्कर की रेस में धमाल मचाने तैयार 'अनुजा', दमदार एक्टिंग से छाईं देसी गर्ल