नई दिल्ली. केएल राहुल को कंपलीट टीम मैन कहना गलत नहीं होगा. टीम इंडिया का इकलौता खिलाड़ी जो ओपनिंग से लेकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार रहता है. साथ ही विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी संभालनी हो तो यह हिचकिचाता नहीं है. कुल मिलाकर टीम हित में जो भी काम करने को इस खिलाड़ी को दिया जाता है उसे हंसकर स्वीकार कर लेता है. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे को ही ले लिजिए. कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे तो राहुल को टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग के लिए भेज दिया. अधिकतर समय मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बतौर सलामी बल्लेबाज उतरकर शानदार पारी खेलते हुए टीम को मुश्किलों से उबारा.
केएल राहुल (KL Rahul) से जब ओपनिंग के लिए पूछा जाता है तो हां कहते हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए कहा जाता है तो हां में जवाब देते हैं. मिडिल ऑर्डर में भेजा जाता है तो भी हां में ही जवाब देते हैं. बात छठे नंबर पर बल्लेबाजी की आती है तो भी वह वहां उतरकर शानदार पारी खेलते हैं. विकेटकीपिंग की जब बात आती है तो भी वह इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार रहते हैं. कुल मिलाकर यह खिलाड़ी ऐसा है जो किसी भी परिस्थिति में किसी भी नंबर पर उतरकर टीम को अपना योगदान देने में सबसे आगे रहता है.
62 रन पर नाबाद लौटे राहुल
राहुल पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 62 रन पर नाबाद हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ लिए हैं. पहली पारी में 26 रन पर विवादास्पद तरीके से आउट होने वाले राहुल ने दूसरी पारी में अपना पूरा अनुभव झोंक दिया. उन्होंने युवा जायसवाल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. भारतीय टीम दूसरी पारी में 218 रन की लीड ले चुकी है. दूसरा और तीसरा सेशन पूरी तरह राहुल और जायसवाल के नाम रहा. राहुल और यशस्वी ने दूसरे सेशन में 26 ओवर में 84 रन बनाए जबकि 31 ओवर में दोनों ने 88 रन जुटाए.
राहुल ने 124 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल ने 124 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. राहुल के टेस्ट करियर की यह 18वीं फिफ्टी है. ऐसा चौथी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में भारत के ओपनर्स ने एक साथ दो अर्धशतक जड़े हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की ओपनिंग जोड़ी ने 1981 में मेलबर्न में क्रमश: 70 और 85 रन की पारी खेली थी. गावस्कर और श्रीकांत ने ओपनिंग करते हुए 1985 में एडिलेड में 166 और 51 रन की पारी खेली थी. 1986 में गावस्कर ने 172 और श्रीकांत ने 116 रन सिडनी में ओपनिंग में बनाए थे.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 15:49 IST