उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं। इस बीच, अब शाही जामा मस्जिद पर ड्रोन से नजर रखे जाने के वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में मस्जिद में खड़े कुछ लोग और उनके मूवमेंट को भी कैद किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्रोन की मदद से पुलिस मस्जिद में मौजूद लोगों और मस्जिद की छत पर खड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
इसके अलावा वीडियो में पुलिस की पेट्रोलिंग भी नजर आ रही है, जिसमें पुलिसकर्मी एक ग्रुप बनाकर इलाके में गश्त कर रहे हैं। हिंसा के दौरान मस्जिद की छत पर कुछ लोग खड़े नजर आए, जिनकी गतिविधियों को पुलिस ने ड्रोन से ट्रैक किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिंसा की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया था और ड्रोन की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
ये भी पढ़ें-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की हुई मौत, 1 घायल
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी