नई दिल्ली. अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट और गहरा सकती है, क्योंकि एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अडानी समूह की 3 यूनिट्स- अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड पर अपना आउटलुक घटाकर नेगेटिव कर दिया है. अमेरिका की अदालत में घूस देने के आरोप दायर होने के बाद रेटिंग फर्म ने अडानी समूह के कैश फ्लो, फंडिंग, फंडिंग कॉस्ट और कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए संभावित जोखिमों का हवाला दिया है.
अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों में रेटिंग आउटलुक में बदलाव अमेरिकी अभियोजकों द्वारा गौतम अडानीसमेत अन्य लोगों पर भारत में सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए 250 मिलियन डॉलर की घूस देने के मामले में आरोप तय होने जाने के बाद लिया गया है.
अगर आरोप सिद्ध हुए तो..
एसएंडपी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी और अडानी पोर्ट्स पर अपनी ‘BBB-‘ रेटिंग की पुष्टि की, साथ ही AGEL RG2 पर अपनी ‘BB+’ इश्यू रेटिंग की भी पुष्टि की. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आरोप सिद्ध हो जाते हैं या ग्रुप को लेकर निवेशकों का विश्वास बिगड़ जाता है, तो इससे अडानी समूह के कैश फ्लो, गवर्नेंस इश्यू और फंडिंग को लेकर खतरा पैदा हो सकता है.
बता दें कि 21 नवंबर को अमेरिकी अदालत का फैसला सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. समूह की कंपनी के कुछ शेयर तो 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. हालांकि, आज के कारोबारी सत्र में इन शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है फिर भी ये शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई राय ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Stock marketplace today
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:38 IST