मुंबई. ट्रेन में सफर करते समय लड़ाई-झगड़े की कई घटनाएं आपने जरूर देखी होंगी. कई बार चलती ट्रेन में छोटी-मोटी बहस देखते ही देखते ही मारपीट में बदल जाती है और कई बार तो बात मरने-मारने पर चली जाती है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही वारदात सामने आई है. यहां अंकुश नाम का लड़का प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर टहल रहा था, तभी उस पीछे से जानलेवा हमला हुआ. इन घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ की टीम भागी-भागी वहां पहुंची और अंकुश को तुरंत अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी है. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हमले की यह घटना 15 नवंबर को मध्य रेलवे के घाटकोपर स्टेशन पर हुई थी. उन्होंने बताया कि मुंबई में लोकल ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 साल के एक लड़के ने अंकुश को चाकू घोंप दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुर्ला रेलवे पुलिस ने बुधवार को किशोर को हिरासत में ले लिया और हमले के संबंध में उसके बड़े भाई को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव 14 नवंबर को टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में चढ़े थे. सफर के दौरान सीट को लेकर अंकुश और नाबालिग के बीच जबदस्त बहस हुई, जिसमें अंकुश ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया.
अंकुश अगली सुबह घाटकोपर के लिए यही ट्रेन पकड़ने वाले थे और वह प्लेटफॉर्म संख्या चार पर टहल रहे थे, तभी किशोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया, जिसने सबूत छिपाने में उसकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने चाकू अपने घर की छत पर छिपा दिया था तथा पहचाने जाने से बचने के लिए अपने बाल भी काट लिए थे. उन्होंने बताया कि किशोर को बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है.
Tags: Indian railway, Mumbai Local train, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:00 IST