दुनिया में अगर सबसे बड़ा कोई दुख है, तो वो किसी अपने को खो देने का है. उस पर भी अगर किसी की हत्या की गई हो तो पूरा परिवार न सिर्फ शोक में रहता है बल्कि हत्यारे से बदला लेने की भावना भी पनप जाती है. शायद मर्डर के आरोपी को सज़ा मिलने के बाद उनका गुस्सा कम भी हो जाए, लेकिन क्या हो, जब हत्यारे पर किसी चीज़ का फर्क ही न पड़े.
सभी देशों में जेल इसलिए बनाई जाती है, ताकि अपराधियों को सज़ा देकर उन्हें सुधरने का चांस दिया जा सके. पड़ोसी देश चीन से एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां 20 साल सज़ा काटने के बाद हत्यारे ने कुछ ऐसा किया कि पुलिस फिर उसके पास पहुंच गई. सोशल मीडिया पर ये घटना छाई हुई है क्योंकि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसे अपराधियों के लिए क्या सिस्टम बनाया जाए.
हत्या के आरोपी ने आते ही रखी दावत
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत में एक हत्यारे ने अपनी सज़ा खत्म करने के बाद आते ही पार्टी दी. इस आदमी को जिस शख्स के मर्डर के आरोप में 20 साल की सज़ा दी गई थी, उसने जेल से निकलकर उसी के घर के सामने दावत खिलाई. इतना ही नहीं उसने यहां पर जमकर पटाखे जलाए और बाकायदा बैंक्वेट सजाकर लोगों को खाना खिलाया और खुशियां मनाईं. ये बात पीड़ित पक्ष के परिवार को नागवार गुजरी. हालांकि उन्होंने अपने से प्रतिक्रिया देने के बजाय इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.
एक बार फिर पुलिस से हुआ सामना
पीड़ित परिवार के ही बेटे ने सोशल मीडिया पर ये पूरी घटना वीडियो डालकर शेयर की थी. इसके बाद वहां पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए. उन्होंने गांव के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर हत्या की सज़ा काट चुके शख्स को बैठाकर समझाया कि वो आगे ऐसा नहीं करे. रेड स्टार न्यूज़ के मुताबिक इस पूरे सेशन के बाद दोनों ही परिवार इस बात के लिए तैयार हो गए कि वो आगे से किसी झगड़े में नहीं पड़ेंगे. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधी की जेल से छोड़ना ही नहीं चाहिए.
Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:21 IST