Utpanna Ekadashi 2024: आज यानी मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी मनाई जा रही है. यह हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पड़ती है. इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है. सनातन शास्त्रों में निहित है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत और अभिषेक करने से साधक को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जन्म-जन्मांतर में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है. लेकिन, ज्योतिषविदों की मानें तो यदि आप राशि अनुसार भगवान विष्णु का अभिषेक करते हैं तो व्रत का दोगुना लाभ मिलता है. अब सवाल है कि आखिर राशि अनुसार कैसे करें श्रीहरि का अभिषेक? उत्पन्ना एकादशी पर राशि अनुसार अभिषेक करने के लाभ क्या हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
उत्पन्ना एकादशी का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आज यानी 26 नवंबर को 01:01 AM पर शुरू हो चुकी है. वहीं, इस तिथि का समापन 27 नवंबर को देर रात 03 बजकर 47 मिनट पर होगा. उत्पन्ना एकादशी का पारण 27 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से लेकर 03 बजकर 18 मिनट के मध्य पारण किया जा सकता है.
जानें कौन सी राशि के जातक कैसे करें प्रभु का अभिषेक
मेष: इस राशि के जातकों को प्रभु की कृपा पाने के लिए उत्पन्ना एकादशी पर गुड़ मिश्रित जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इससे शारीरिक और मानसिक बल में वृद्धि होती है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
वृषभ: इस राशि के जातकों को पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह अभिषेक समृद्धि और सुख-शांति प्रदान करता है और जीवन में हर प्रकार की समस्या को दूर करता है. ताउम्र परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
मिथुन: इस राशि के जातकों को जल में पान के पत्ते मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इससे आपको मानसिक शांति और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होगा. घर में फैली निगेटिविटी भी दूर हो सकती है.
कर्क: इस राशि के जातकों को गाय के कच्चे दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय घर में सुख-समृद्धि लाने और परिवार में सामंजस्य बढ़ाने के लिए जरूरी है. साथ ही, रिश्तों में मधुरता भी आती है.
सिंह: इस राशि के जातकों को शहद से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. शहद से अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं. अधूरे पड़े कार्य को गति मिलती है.
कन्या: इस राशि के जातकों को गन्ने के रस से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह व्रत धन और वैभव की प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ होता है. इसके अलावा, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं.
तुला: इस राशि के जातकों को शुद्ध घी से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके जीवन में सुख, शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति में मदद करता है. इससे आपस में प्रेम-भाव जागृत होता है.
वृश्चिक: इस राशि के जातकों को जल में लाल रंग का फूल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय जीवन में सफलता और समृद्धि लाता है. साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी से बचाव होता है.
धनु: इस राशि के जातकों को केसर युक्त दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह अभिषेक आपके जीवन में शुभ अवसरों की शुरुआत करता है और पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ाता है.
मकर: इस राशि के जातकों को गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके सभी संकटों को दूर करता है और आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को नारियल जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके जीवन में आ रहे बाधाओं को दूर करता है और आपको शांति और संतुलन प्राप्त होता है.
मीन: मीन राशि के जातकों को दूध में पीले रंग का पुष्प मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय आपके जीवन में धन, समृद्धि और शांति लाता है.
ये भी पढ़ें: 29 नवंबर को होगा बड़ा कमाल! इन 4 राशिवालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, वैभव दाता के आशीर्वाद से नौकरी में भरेंगे उड़ान
ये भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त क्या है? इस समय उठने की क्यों दी जाती है सलाह, जानें इसका महत्व और चमत्कारी लाभ
Tags: Dharma Aastha, Horoscope, Religion, Utpanna ekadashi
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:13 IST